दिल्ली में ठहरना है तो फिलहाल झारखंड भवन को भूल जाइए, जानें...ठहरने को मिलेगा या नहीं
Jharkhand News नई दिल्ली (New Delhi) स्थित झारखंड भवन (Jharkhand Bhawan) मंत्रियों और अधिकारियों की अनुशंसा पर झारखंड (Jharkhand) के लोगों को कम कीमत में ठहरने के लिए कमरे की व्यवस्था कराता है लेकिन अगले एक-दो महीने तक इसमें कठिनाई है।
रांची (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand News : नई दिल्ली (New Delhi) स्थित झारखंड भवन (Jharkhand Bhawan) मंत्रियों और अधिकारियों की अनुशंसा पर झारखंड (Jharkhand) के लोगों को कम कीमत में ठहरने के लिए कमरे की व्यवस्था कराता है, लेकिन अगले एक-दो महीने तक इसमें कठिनाई है। नई दिल्ली में तैनात झारखंड के स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा ने यहां मंत्रिमंडल समन्वय एवं निगरानी विभाग को इसकी सूचना दी है।
मीणा ने अपने पत्र में किया है आग्रह:
मीणा ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि जब तक झारखंड भवन के जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक भुगतान के आधार पर किसी को कमरा आवंटित नहीं किया जाए।
झारखंड भवन की बुकिंग कर दी है बंद:
नई दिल्ली में संसद के सत्र को लेकर अभी कहां गर्मी बढ़ी हुई है और तमाम सांसद एवं मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है। स्थानिक आयुक्त के पतन के बाद झारखंड में मंत्रिमंडल समन्वय एवं निगरानी विभाग ने झारखंड भवन की बुकिंग बंद कर दी है। हालांकि अति आवश्यक होने पर तीसरे तले पर खाली कमरों में लोगों को ठहरने की अनुमति दी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।