Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूबसूरत वादियां, विख्यात मंदिर और खदानों का रोमांच अनुभव करना चाहते है तो यहां आएं... झारखंड में Mining Tourism शुरू

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:48 PM (IST)

    झारखंड में माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सीसीएल के साथ करार किया है। इस तरह झारखंड माइनिंग टूरिज्म शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। खूबसूरत वादियां विख्यात रजरप्पा मंदिर एवं खदानों का रोमांचकारी अनुभव लेना है तो एक साथ आपको इन सबका मजा मिलने जा रहा है।

    Hero Image
    राज्य में माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सीसीएल के साथ करार किया है।

    नीरज अंबष्ठ, रांची। पतरातू की खूबसूरत वादियां, विख्यात शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर एवं खदानों का रोमांचकारी अनुभव लेना हैं तो आप यहां आइए। झारखंड में Mining Tourism शुरू हो गया है। 

    राज्य में माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सीसीएल के साथ करार किया है। इस तरह झारखंड माइनिंग टूरिज्म शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होगा।  

    हजारीबाग के उत्तर उरिमारी ओपन कास्ट कोल माइन से झारखंड में माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत होगी। अब आम लोग भी ओपन माइनिंग से रुबरु हो सकेंगे। उन्हें नजदीक से माइनिंग देखने का मौका मिलेगा। .यह अलग तरह का रोमांचकारी अनुभव देगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड को खनिज, जंगल और ऊर्जा की धरती कहा जाता है, भारत के कुल खनिज उत्पादन में चालीस प्रतिशत से अधिक का योगदान झारखंड ही देता है।

    उन्नासी हजार सात सौ चौदह हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर फैले खनन क्षेत्र के साथ, झारखंड वास्तव में भारत का खनिज हृदय है। अब झारखंड पर्यटकों को खनन का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

    जहां आप ओपन कास्ट खदानों, साइलो साइट्स को नजदीक से महसूस कर पाएंगे और रोमांच का आनंद ले सकेंगे। झारखंड टूरिज्म डेवलमेंट कारपोरेशन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में आयोजित ये रोमांचक टूर सुरक्षा गियर, भोजन और अविस्मरणीय दृश्यों के साथ एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा।

    यदि आप रजरप्पा मंदिर की यात्रा के साथ खनन पर्यटन का अनुभव करना चाहते हैं तो उसकी कीमत होगी प्रति व्यक्ति 2800 रुपये एवं जीएसटी अलग से। 

    आप चाहते हैं पतरातू घाटियों का नजारा देखते हुए खनन पर्यटन का अनुभव लें तो उसके लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपये एवं जीएसटी का भुगतान करना होगा। 

    चाहे आप इको-माइनिंग में रुचि रखते हों, धार्मिक अन्वेषण करना चाहते हों या औद्योगिक रोमांच का अनुभव लेना चाहते हों, झारखंड के पास हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

    आइए, खनन पर्यटन की अनोखी यात्रा करें

    पूरे देश को ऊर्जा देने वाले प्रदेश में आपका स्वागत है। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के अनुसार पहले चरण में रांची, पतरातू, उरीमारी सर्किट से शुरुआत होगी। बाद में तीन अन्य सर्किट पर भी काम होगा।