Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हिमांशु मोहन बने लोक सेवा आयोग के सचिव

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:02 PM (IST)

    IAS Transfer Posting in Jharkhand झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के तहत परिवहन सचिव कमल किशोर सोन अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के सचिव होंगे। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    IAS Transfer Posting in Jharkhand इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड में मंगलवार काे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। परिवहन सचिव केके सोन को अगले आदेश तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सचिव बनाया गया है। पूजा सिंघल को उद्योग विभाग का सचिव बनाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सिंघल के पास पहले से उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ कौशल को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद तथा युवा कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास अगल आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। खान सचिव के श्रीनिवासन को अगले आदेश तक परिवहन सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अमि‍त कुमार को झारखंड का उत्पाद आयुक्त बनाया गया है। उन्हें झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा हिमांशु मोहन को झारखंड लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।