Jharkhand News: भ्रष्टाचार की सरताज IAS पूजा सिंघल, कालाधन के ये हैं 22 किरदार, अब तक 36.58 करोड़ रुपये जब्त
Jharkhand Latest News मनरेगा घोटाले से अवैध खनन तक के मामले में ईडी अबतक झारखंड में 22 आरोपितों से पूछताछ कर चुकी है। पूजा सिंघल प्रकरण शुरू होने से अबतक 36.58 करोड़ रुपये कर जब्त हो चुका है। ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
रांची, राज्य ब्यूरो। मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत शुरू हुई ईडी की जांच अवैध खनन तक पहुंच गई। इस दरम्यान अब तक ईडी ने दोनों ही मामलों में 22 लोगों से पूछताछ किया, जिनमें सात आरोपित सलाखों के भीतर पहुंचा दिए गए।
इनमें तीन आरोपित निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल का प्रकरण शुरू होने के बाद गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें पूजा सिंघल के अलावा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार और अब मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा शामिल हैं।
इनसे पहले खूंटी जिला परिषद् के पूर्व कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा सहित चार आरोपित जेल भेजे गए थे। पूजा सिंघल का प्रकरण जब से शुरू हुआ, तब से अब तक अवैध खनन से संबंधित 36.58 करोड़ रुपये भी ईडी जब्त कर चुका है। इनमें 19.76 करोड़ रुपये गत छह मई को, 5.34 करोड़ रुपये गत आठ जुलाई को और फिर आरोपितों के बैंक खातों में पड़े 11.88 करोड़ रुपये की जब्ती शामिल हैं।
ईडी अब तक इनसे कर चुका है पूछताछ
मनरेगा घोटाले में खूंटी जिला परिषद् के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के अलावा इस वर्ष छह मई को ईडी ने रिमांड पर लेकर निलंबित आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के साथ-साथ पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, राजनेताओं व नौकरशाहों के करीबी विशाल चौधरी, प्रेम प्रकाश, झामुमो से निष्कासित पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल, साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप साह, खूंटी के डीएमओ मोहम्मद शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार, चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास, रांची के डीएमओ संजीव कुमार से लंबी पूछताछ की। इसके बाद मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव, बच्चू यादव व जेवर व्यवसायी संजय दीवान से भी ईडी पूछताछ कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।