Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Transfer Posting: झारखंड में आइएएस अफसरों का तबादला, जानिए सरकार ने किसको कहां भेजा

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 07:53 PM (IST)

    Jharkhand Transfer Posting झारखंड सरकार ने गुरुवार को छह आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। ऊर्जा विभाग में अब प्रधान सचिव होंगे अविनाश कुमार। पहले इन ...और पढ़ें

    Hero Image
    IAS Transfer Posting In Jharkhand: झारखंड सरकार ने आधा दर्जन आइएएस का तबादला कर दिया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand IAS Transfer Posting झारखंड सरकार ने आधा दर्जन आइएएस अधिकारियों की नए सिरे से पदस्थापना की है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। अविनाश कुमार के पास फिलहाल इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। इसके साथ ही उनके पास झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार रहेगा और वे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल कुमार पुरवार उच्च शिक्षा देखेंगे

    इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राहुल कुमार पुरवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। कृपानंद झा को अगले आदेश तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अपने कार्यों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

    चंद्रशेखर को आपदा विभाग का प्रभार

    पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंद्रशेखर को अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को अपने कार्यों के साथ रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पर्यटन निदेशक अंजली यादव को अगले आदेश तक झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    खाद्य आपूर्ति विभाग में गए सतीश चंद्र चौधरी

    राज्य विकास परिषद के संयुक्त निदेशक सह संयुक्त सचिव सतीश चंद्र चौधरी को अगले आदेश तक खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में अपर सचिव का दायित्व दिया गया है। चौधरी को इसके अलावा राज्य विकास परिषद के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    कृषि सचिव को जेएसएमडीसी अध्यक्ष का प्रभार

    राज्य सरकार ने कृषि सचिव अबू बक्कर सिद्दीख पी. को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इनके पास खान सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही है।