Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tender Commission Scam : दूसरे समन पर ED ऑफिस पहुंचे IAS मनीष रंजन, आलमगीर के सामने बिठाकर होगी पूछताछ

    Updated: Tue, 28 May 2024 02:01 PM (IST)

    Tender Commission Scam 3000 करोड़ रुपये के टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आईएएस मनीष रंजन ईडी कार्यालय पहुंचे हुए हैं। उन्‍हें मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठाकर पूछताछ किया जाना है। वह ईडी के दूसरे समन पर पहुंचे हुए हैं। ईडी की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है मनीष रंजन के निर्देश पर भी टेंडर में कमीशन की वसूली हुई है।

    Hero Image
    ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए आईएएस मनीष रंजन

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। Tender Commission Scam : राज्य में 3000 करोड़ के टेंडर कमीशन घोटाला में आज ईडी ने आइएएस मनीष रंजन को बुलाया है। ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन ईडी के दूसरे समन पर पूछताछ के लिए उपस्थित हुए हैं। मनीष रंजन वर्तमान में भू-राजस्व सड़क व भवन निर्माण विभाग में सचिव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमगीर के सामने बिठाकर की जाएगी पूछताछ

    मंत्री आलमगीर आलम के सामने उन्‍हें बिठाकर पूछताछ किया जाना है। इधर, मंत्री आलमगीर आलम 30 मई तक के लिए ईडी की रिमांड पर हैं। उन्हें ईडी ने 15 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। टेंडर पास करने के एवज में कमीशन में मोटी रकम वसूलने के मामले में उनकी संलिप्तता सामने आई थी। 

    ईडी यह चाहती है कि जांच में आए तथ्यों का मंत्री आलमगीर आलम व आइएएस मनीष रंजन के सामने सत्यापन करवाया जाय। मंत्री आलमगीर व सचिव मनीष रंजन को आमने-सामने बैठाने के उद्देश्य से ही ईडी ने कोर्ट से मंत्री की रिमांड अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया था। 

    इस तरह से IAS मनीष का नाम आया सामने

    गौरतलब है कि इसी महीने ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है।

    इन सबसे जुड़े ठिकानों से ईडी ने करीब 37.5 करोड़ रुपये नकदी के अलावा भारी मात्रा में लेन-देन से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि बरामद किया था।

    इन सभी दस्तावेजों की छानबीन, रुपयों के बारे में आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस कमीशन गैंग में मनीष रंजन भी शामिल थे, जिनके निर्देश पर भी टेंडर में कमीशन की वसूली हुई है।

    ये भी पढ़ें: 

    मध्य प्रदेश की चुनावी रणनीति झारखंड में आजमा रहे VD Sharma, आदिवासियों इलाकों से हैं वाकिफ

    Pension Scheme : कैसे हो गुजारा? तीन महीने से नहीं मिला पेंशन, 40 लाख लोग लगा रहे बैंक के चक्कर