Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, कंटेनर के साथ दो गिरफ्तार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    नावा बाजार पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की जो छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही थी। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान हरियाणा के निवासियों के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चंदन सिंह के निर्देश पर शराब की खेप लेकर जा रहे थे।

    Hero Image
    अवैध शराब की बड़ी खेप और कंटेनर समेत दो तस्कर गिरफ्तार। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू)। नावा बाजार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की खेप छत्तीसगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को गढ़वा की ओर से आ रहे कंटेनर (सीजी 39टी 0957) में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही नावा बाजार पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-98 स्थित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

    जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। चालक और खलासी ने पहले कंटेनर में प्लाईवुड होने की बात कही, लेकिन संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए जब कंटेनर की तलाशी ली गई, तो अंदर से शराब की 1,068 पेटियां बरामद की गईं।

    जिसमें विभिन्न कंपनी के दस्तावेज मांगने पर वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम दिया (32 वर्ष), निवासी भिवानी (हरियाणा) और विजय (34 वर्ष), निवासी जिंद (हरियाणा) के रूप में हुई है।

    पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चंदन सिंह (पता अज्ञात) के निर्देश पर शराब की यह खेप लेकर बिहार जा रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हैं।

    पुलिस ने इस मामले में नावा बाजार थाना कांड संख्या 58/25, दिनांक 01.08.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 275/292/3(5) BNS एवं 47(a) झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

    दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुअनि. विपिन कुमार, सअनि. हरिदर्शन राम, आरक्षी चंचल कुमार राय, विरेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, नरेन्द्र कुमार, बृज कुमार वर्मा आदि शामिल थे।