Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Hug Day: आज है हग डे, सारे गिले-शिकवे दूर कर ऐसे बनाए इस दिन को खास...

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 07:52 AM (IST)

    Hug Day 2022 आपने भी कल प्रामिस डे मनाकर एक-दूसरे के प्रति ताउम्र समर्पित होने का वादा किया। अब बारी आलिंगन दिवस अर्थात हग डे का है जो कोमल एहसास सारे गिले-शिकवे दूर कर करीबी और बढ़ाता ले आता है। ऐसे बनाए इस दिन को खास...

    Hero Image
    Hug Day 2022: आज है हग डे, सारे गिले-शिकवे दूर कर मनाए हग डे

    रांची, जासं। Hug Day 2022 प्रेम का सप्ताह वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 14 फरवरी तक चलता रहेगा। शुक्रवार, 11 फरवरी को युवाओं ने विशेषकर कपल्स ने प्रामिस डे मनाकर एक-दूसरे के प्रति ताउम्र समर्पित होने का वादा किया। वहीं, अब बारी है आलिंगन दिवस अर्थात हग डे का, जो आज यानि शनिवार, 12 फरवरी को मनाया जाता है। कहा भी जाता है कि आलिंगन का कोमल एहसास सारे गिले-शिकवे दूर कर करीबी और बढ़ाता ले आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेलेंटाइन वीक में लोग पार्टनर के लिए कुछ ऐसे वैल्युएबल उपहार भी खरीद रहे हैं, जिसे वह हमेशा के लिए संजोकर रख सके। हाल के कुछ वर्षों में वेलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को ज्वेलरी भी गिफ्ट करने लगे हैं। ज्वेलरी व्यवसायियों का कहना है कि इस मौके पर लाइट वेट आभूषणों की ज्यादा मांग रहती है।

    पारंपरिक गहनों की श्रेणी में कपल रिंग बनी पहली पसंद

    पारंपरिक गहनों की श्रेणी में राजधानी रांची में इस बार सोने का कपल रिंग लोग विशेषकर युवा बहुत पसंद कर रहे हैं। आकर्षक डिजायन के 15 से 50 हजार रेंज के कपल रिंग की ज्यादा डिमांड है। शहर के विभिन्न स्वर्णाभूषण प्रतिष्ठान में कपल रिंग के 15 से 20 डिजायन उपलब्ध हैं। वहीं, 08 से 10 हजार रुपये मूल्य के बीच सिंगल गोल्ड रिंग भी पार्टनर को भेंट करने के लिए लोग खरीद रहे हैं।

    लाइट वेटेड हार्ट शेप पेंडेंट

    वहीं, लाइट वेटेड ज्वेलरी की श्रेणी में छह से 20 हजार के रेंज में गोल्ड पेंडेंट भी डिमांड में है। पेंडेंट श्रेणी में हार्ट शेप की सबसे अधिक डिमांड है। हालांकि बाजार में 50 हजार रुपये तक के खूबसूरत गोल्ड पेंडेंट मौजूद हैं। वहीं 12 से 15 हजार के ईयरिंग्स भी लोग अपने बजट के मुताबिक खरीद रहे हैं।

    क्लासिकल गहने में डायमंड रिंग है सदा के लिए

    इस वेलेंटाइन वीक में क्लासिकल गहनों की श्रेणी में डायमंड रिंग खूब बिक रहे हैं। बाजार में वैसे तो कलरफुट डायमंड रिंग भी मौजूद हैं। लेकिन लोग अपनी पत्नी या प्रेयसी को भेंट करने के लिए व्हाइट डायमंड रिंग को तरजीह दे रहे हैं।

    18 कैरेट गोल्ड रिंग में व्हाइट डायमंड पहनने वाले को क्लासी लुक प्रदान करता है। महिलाओं के लिए 10 से 50 हजार रुपये और पुरुषों के लिए 20 से 80 हजार रुपये के डायमंड रिंग ज्यादा डिमांड में हैं।

    चुनिंदा लोग खरीद रहे दो लाख रुपये तक के प्लेटिनम रिंग

    प्लेटिनम महंगा होने के कारण चुनिंदा लोग ही इस श्रेणी के ज्वेलरी खरीद रहे हैं। प्लेटिनम मेटल में भी रिंग की खरीदारी ही ज्यादा हो रही है। इस धातु की खास बात यह है कि सोने और डायमंड की तरह इसकी री-सेल वैल्यू भी है। इस वेलेंटाइन में लोग पार्टनर के लिए 30 हजार से दो लाख रुपये मूल्य के प्लेटिनम रिंग खरीद रहे हैं।

    कम बजट वाले खरीद रहे चांदी के आकर्षक ईयरिंग्स व ब्रेसलेट

    जिनका बजट कम है वे चांदी के खूबसूरत एवं आकर्षक ईयरिंग्स खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो 1200 से दो हजार रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, तीन से चार हजार रुपये के बीच चांदी के बेसलेट भी पार्टनर को भेंट करने के लिए अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।

    इस बार कारोबार में 20 प्रतिशत तक ग्रोथ

    विक्रेताओं के मुताबिक रांची में गहनों के लगभग दो हजार दुकानें हैं। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से इस मौके पर कारोबार न के बराबर हुआ था। हालांकि इस वेलेटाइन वीक के पहले सरकार द्वारा बाजार-दुकान खुली रहने की छृूूट मिलने के बाद इस बार कारोबार में विगत दो साल की तुुलना में 20 प्रतिशत तक का ग्रोथ आया है।

    व्यवसायी का क्या है कहना

    • स्वर्णाभूषण व्यवसायी प्रदीप कुमार कहते है कि अब गोल्ड सहित अन्य धातुओं के बने आभूषणों को भी लोग निवेश की दृष्टि से देख रहे हैं। प्लेटिनम के बने गहनों का भी री-सेल वैल्यू मिल जाता है।
    • वहीं स्वर्णाभूषण व्यवसायी गोरेलाल वर्मा ने कहा कि वेलेंटाइन वीक के साथ लगन सीजन भी चालू है। ऐसे में, आभूषणों की खरीदारी में ग्रोथ आई है। वेलेंटाइन के लिए लोग आगामी एक हफ्ते तक खरीदारी करेंगे।