ITR : आयकर रिटर्न भरने की तारीख फिर बढ़ेगी क्या, आप इंतजार मत कीजिए, जल्दी कीजिए
पिछले साल आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने के लिए चार बार मौका दिया था इसलिए इस बार भी लोग समझ रहे हैं कि आयकर विभाग तारीख कहीं बढ़ा सकता है। लेकिन अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट-

रांची, डिजिटल डेस्क। आयकर रिर्टन (ITR) भरने की तिथि फिर बढ़ाई जाएगी क्या ? यह प्रश्न कई लोग इस समय आयकर रिर्टन भरने वाले विशेषज्ञों से पूछ रहे हैं। राजधानी रांची के एक ऐसे ही विशेषज्ञ हैं संजय कुमार। कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का आयकर रिर्टन भरना ही इनका पेशा है।
समय बहुत है, प्रतीक्षा नहीं करें
संजय कुमार बताते हैं कि कई लोग अब भी यह सवाल पूछ रहे हैं कि आयकर रिर्टन भरने की तारीख 31 दिसंबर 2021 के आयकर विभाग द्वारा बढ़ाई जाएगी क्या ? संजय कहते हैं कि इस प्रश्न को सही जवाब तो आयकर विभाग ही दे सकता है। वह कर्मचारियों को दो टूक बस इतना ही कहते हैं कि अब भी 31 दिसंबर 2021 तक का समय शेष बचा है। इन 13 दिनों में आप आसानी से आयकर रिर्टन भर सकते हैं। प्रतीक्षा करना उचित नहीं है।
इस तरह तीन बार बढ़ चुकी है तारीख
संजय कुमार की मानें तो आयकर विभाग ने पहले 30 सितंबर 2021 तक आयकर रिर्टन भरने को कहा था। बावजूद कई लोग घोषित तिथि तक आयकर रिर्टन नहीं भर पाए। कोराना संक्रमण का भी दौर रहा। आयकर विभाग ने कर दाताओं को राहत देने के लिए आयकर रिटर्न भरने की तिथि 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 कर दी। यानी एक माह का समय और दे दिया। बावजूद कई लोग आयकर रिर्टन नहीं भर पाए। इसको देखते हुए आयकर विभाग ने तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी।
इसलिए उठ रही तारीख बढ़ने की बात
मालूम हो कि बीते वर्ष 2020 में केंद्र सरकार की पहल पर आयकर रिर्टन भरने के लिए आयकर विभाग ने चार बार समय सीमा बढ़ाई थी। प्रथम बार 31 जुलाई 2020 की तारीख घोषित थी। इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया था। इसके बाद पुन: तारीख बढ़ा कर 30 दिसंबर 2020 कर दिया गया। इतना ही नहीं चौथी बार तारीख बढ़ा कर 10 जनवरी 2021 कर दी गई थी। इसी कारण इस बार भी लोग यह मान रहे कि आयकर विभाग चौथी बार तारीख बढ़ा सकता है। यह कयास मात्र है। आयकर विभाग ने कोई घोषणा नहीं की है।
दस मिनट के काम के लिए मत करें इंतजार
आयकर विशेषज्ञ संजय कुमार की मानें तो नई तारीख की घोषणा की संभावना कम दिखती है, क्योंकि आयकर विभाग पहले ही तीन बार तारीख बढ़ा चुका है। वैसे, सबकुछ आयकर विभाग के हाथों में है। जो कुछ करना होगा, आयकर विभाग ही कर सकता है। आयकर विभाग फैसले खुद लेता है। तारीख बढ़ाने का कोई नया कारण नजर नहीं आ रहा है। कर्मचारियों को शीघ्र आयकर रिर्टन दाखिल कर देना चाहिए। 13 दिनों का समय कम नहीं होता। आयकर रिर्टन दाखिल करना दस मिनट का काम है।
इस तरह खुद भी भर सकते हैं ITR
आयकर रिर्टन भरने के लिए सबसे पहले आप आयकर विभाग की साइट पर जाएं। यूजर आइडी यानी पैन कार्ड PAN, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लाग इन करें। इसके बाद आप ई-फाइल e-File पर क्लिक करें। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न लिंंक पर क्लिक करें। इसके बाद आइटीआर आवेदन, आकलन वित्तीय वर्ष, फाइलिंग टाइप जैसे ओरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न और सबमिशन मोड में प्रिपेयर एंड सबमिट आनलाइन आप्शन का चुनाव करें। इस प्रक्रिया को अपना कर आप आयकर रिर्टन खुद भर सकते हैं। बावजूद यदि समझ में नहीं आए तो विशेषज्ञ की भी मदद ले सकते हैं।
यह दस्तावेज जरूरी है रिटर्न भरने के लिए
संजय कुमार बताते हैं कि आयकर रिटर्न भरने के लिए जो मुख्य दस्तावजे चाहिए उसमें पैन कार्ड (PAN), आधार कार्ड, फार्म 16, फार्म 26AS, सैलरी स्लिप, बैंक खाता नंबर, निवेश संबंधित दस्तावेज, होम लोन दस्तावेज प्रमुख रूप से चाहिए। हां, फार्म भरते समय यह जरूर देखना चाहिए कि आप किस श्रेणी में आते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।