Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा होगी टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, व्यापारियों की बढ़ी चिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2021 05:05 AM (IST)

    घरेलू सामानों की कीमत में वृद्धि लगभग तय है।

    Hero Image
    महंगा होगी टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, व्यापारियों की बढ़ी चिता

    जासं, रांची : घरेलू सामानों की कीमत में वृद्धि लगभग तय है। बताया जा रहा है कि तांबा और एल्युमीनियम जैसे कच्चे माल की कीमत में बढ़ोत्तरी के कारण ऐसा होगा। इससे एलईडी, वाशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसी घरेलू सामानों की कीमतें लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के बाद से माल परिवहन भाड़ा पहले से कई गुना बढ़ गया है। कुछ कंपनियों ने कोरोना के आर्थिक संकट से निपटने और ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए कीमत नहीं बढ़ाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं व्यापारियों के अनुसार पिछले छह महीने में प्लास्टिक की कीमत में लगभग 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इसका कारण पेट्रोल का महंगा होना बताया जा रहा है। वहीं इन घरेलू उत्पाद के उत्पादन में कई कंपनियां छोटे-छोटे पार्ट बनाकर देती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण कार्य प्रभावित है। ऐसे में टीवी का पैनल, वाशिग मशीन का बुश और मैकेनाइज्ड मोटर्स, स्क्रू पार्ट आदि की आपूर्ति समय पर नहीं हो पा रहा है। इससे उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। व्यापारियों की बढ़ी चिता

    लालपुर स्थित गणपति इंटरप्राइजेज के मालिक आलोक बताते हैं कि लाकडाउन के बाद दुकान खुलने से लेकर धनतेरस तक की बिक्री ठीक रही। व्यापारियों को इससे बाजार में खड़ा होने की ताकत मिली है। मगर नए वर्ष पर इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के महंगा होने से अगले वर्ष व्यापार पर असर पडे़गा। उन्होंने बताया कि कंपनी दाम बढ़ाने के साथ डीलरों के मार्जिंन को भी कम कर रही है। ऐसे में ग्राहकों को डीलर की तरफ से मिलने वाली छूट भी कम हो जाएगी। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा। -- क्या कहते हैं व्यापारी--

    सामानों की बढ़ती कीमत को रोकने की जरूरत है। इससे छोटे और मध्यम व्यापारियों की कमर पर लात पड़ेगी। कोरोना संक्रमण के बाद लोगों की क्रय शक्ति पर काफी असर पड़ा है। 60 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक ईएमआइ पर सामान खरीद रहे हैं। ऐसे में कीमत में बढ़ोत्तरी से ग्राहकों के साथ दुकानदारों को मुश्किल में डाल देगी।

    मुन्ना, मालिक, भारत इलेक्ट्रोनिक्स, पीपी कंपाउंड - पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग मुश्किल से इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने की हिम्मत कर पाता है। ऐसे में लगभग 10 प्रतिशत दाम की वृद्धि काफी मुश्किल में डालने वाली होगी। बाजार में सबसे बड़ी दिक्कत आनलाइन साइट पर मिलने वाली छूट से है।

    राकेश प्रसाद, मालिक, इलेक्ट्रोनिक शॉप, मेन रोड