Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: प्रेम प्रकाश के बारे में नया खुलासा... एडुकेशन स्टार्टअप में खपाया डेढ़ मिलियन डालर... नौकरशाहों-नेताओं के पैसे किए निवेश

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 09:36 PM (IST)

    Jharkhand IAS Pooja Singhal आइएएस पूजा सिंघल मामले का खुलासा होने के बाद चर्चा में आए प्रेम प्रकाश की काली करतूतों का खुलासा हुआ है। उसने विभिन्न कंपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand News: प्रेम प्रकाश के बारे में नया खुलासा। एडुकेशन स्टार्टअप में खपाया डेढ़ मिलियन डालर।

    रांची, राज्य ब्यूरो। अपनी पहुंच के बल पर काफी कम समय में फर्श से अर्श तक पहुंचे लाइजनर प्रेम प्रकाश की परत दर परत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुल रही है। जांच के दायरे में उनके करीबी भी आ रहे हैं। प्रेम प्रकाश ने गलत तरीके से कमाए गए धन का उपयोग विभिन्न कंपनियों में किया है। इसमें एक एडुकेशन स्टार्टअप कंपनी भी शामिल है। इस कंपनी में प्रेम प्रकाश ने डेढ़ मिलियन डालर का निवेश किया है। यह एडुकेशन एप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं नीट, जेइइ, यूपीएससी, एसएससी और पीओ की तैयारी कराता है। यह कंपनी गुड़गांव से संचालित होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का निदेशक है प्रेम प्रकाश

    प्रेम प्रकाश इस कंपनी का निदेशक भी है। ईडी की पूछताछ में वह लगातार ऐसी जानकारी दे रहा है, जिससे उसपर शिकंजा कस सकता है। प्रेम प्रकाश के संबंधियों को भी पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है। उसके द्वारा संचालित कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ चल रही है। जिसमें उसके आर्थिक स्त्रोत से लेकर विभिन्न स्तर से निवेश के लिए आने वाले धन के बारे में जानकारी शामिल है। ईडी को इसके भी साक्ष्य मिले हैं कि प्रेम प्रकाश को कुछ अधिकारियों से करीबी संबंध था और वह उनके लिए सुरक्षित निवेश करता था। विभिन्न स्तरों पर होने वाले टेंडर की डील से भी उसने ढ़ेरों पैसे बनाए। इसके अलावा वह उच्च स्तर पर होने वाली ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी दखलंदाजी करता था।

    ईडी ने शिकंजा कसा तो बना ली दूरी

    प्रेम प्रकाश का जलवा अधिकारियों और नेताओं पर हावी था। वे उसके साथ संबंध को बड़े गर्व से उजागर करते थे, लेकिन जब ईडी ने उसपर शिकंजा कसा तो ऐसे लोगों ने उसका साथ छोड़ दिया। सचिवालय में ऐसे कई अधिकारियों ने उसका फोन नंबर तक अपने मोबाइल से मिटा दिया है। कल तक प्रेम प्रकाश के आगे-पीछे करने वाले ऐसे लोग अब बताते फिर रहे हैं कि उनका उससे कुछ लेना-देना नहीं है। अक्सर प्रेम प्रकाश के साथ दिखने वाले एक शख्स ने यहां कह कहा कि वह उसे पहचानता ही नहीं है। हालांकि ईडी से पूछताछ में प्रेम प्रकाश ने वैसे लोगों के बारे में बताया है जिससे उसका कारोबारी रिश्ता था। इसके आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है।