Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: इस IAS अफसर को चल रही थी बड़ी जिम्‍मेदारी देने की बात, खुल गया सारा राज; हेमंत की अभी और बढ़ेंगी मुश्‍किलें

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 10:10 AM (IST)

    ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल रिमांड आवेदन में Hemant Soren व उनके करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच वाट्सएप चैट का खुलासा किया है। दोनों के बीच बातचीत से संबंधित 539 पन्ने निकाले गए हैं। इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग सरकारी दस्तावेज का आदान-प्रदान से लेकर और भी कई चीजों को लेकर बातें हुई हैं। पूर्व सीएम ने माना कि उक्त चैट उनके बीच बातचीत से ही संबंधित हैं।

    Hero Image
    झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, रांची। ED Action Hemant Soren: ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल रिमांड आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच वाट्सएप पर बातचीत के चैट का भी उल्लेख किया है और उससे संबंधित कुछ नमूने भी प्रस्तुत किया है। ईडी ने बताया है कि दोनों के बीच बातचीत से संबंधित 539 पन्ने निकाले गए हैं। ये चैट गोपनीय दस्तावेजों के आदान-प्रदान से संबंधित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां मेरा ही है चैट: हेमंत सोरेन

    रिमांड पर पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को ED ने उनके व विनोद सिंह के बीच वाट्सएप चैट को भी दिखाया। उक्त चैट में बहुत सी संपत्ति से संबंधित सामग्री है। हेमंत ने उक्त वाट्सएप के प्रिंटआउट पर हस्ताक्षर से इंकार किया। इसके बावजूद उन्होंने यह स्वीकार किया कि उक्त चैट उनके बीच बातचीत से ही संबंधित हैं।

    वाट्सएप चैट में इस सभी बातों का था जिक्र

    वाट्सएप चैट में केवल विभिन्न संपत्तियों से संबंधित गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान ही नहीं था, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकारी दस्तावेज का आदान-प्रदान आदि भी एक-दूसरे से शेयर किया गया था। इसके एवज में बड़ी मात्रा में धन की उगाही की गई और उसका लेन-देन हुआ।

    इसके अलावा विनोद सिंह का वाट्सएप चैट अन्य लोगों से भी था, जो अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित था। विनोद सिंह के वाट्सएप चैट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आदि की प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न पहचान पत्र भी शेयर किए गए हैं।

    विनोद सिंह व हेमंत सोरेन के बीच वाट्सएप चैट के कुछ नमूने

    नरेंद्र प्रसाद सिंह, जेल अधीक्षक, जिला जेल चास बोकारो में पदस्थापित थे, उन्होंने केंद्रीय कारा होटवार के लिए इच्छा जताई थी। वहीं, जिला जेल चाईबासा के जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने हजारीबाग सेंट्रल जेल के लिए इच्छा जताई थी। उक्त पेपर के नीचे कुल 0.75 करोड़ रुपये लिखा गया है।

    • 07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा है कहीं का डीसी बना देना, नो रिलेशन, प्योर कमर्शियल।
    • 07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा भाई शशि रंजन आइएएस, आइजी जेल, सुडा डायरेक्टर, इसको भी डीसी हजारीबाग या बोकारो आदि।
    • 07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा भाई अभी तक जितना भी रिकमेंडेशन किया है, किसी से एक रुपया भी नहीं लिया है। काम होने के बाद फोर स्योर। जैसा आदेश होगा आपका। लेकिन आग्रह है कृप्या कुछ केस कंसिडर कर लेना। आइ वीश हम भी छोटा सा सिस्टम का पार्ट होते।
    • 26 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा रवि राज शर्मा, वर्तमान पदस्थापन उप सचिव जेएसएससी, उन्होंने सचिव आरटीए हजारीबाग या एएमसी रांची नगर निगम में जाने की इच्छा जताई है।
    • 26 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा मोहम्मद हैदर अली, संयुक्त सचिव निदेशक डीआरडीए गुमला, डीडीसी लातेहार में पोस्टिंग के लिए इच्छा जताई।
    • 12 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा, भाई यदि संभव हो तो कोलकाता वाले लाला जी से रविवार को एक बार मिल लो। बाकी आप पर है। कब से करना है या नहीं करना है, एक बार समझ लेता। बड़ा पार्टी है। इसकी मुझे जानकारी देना।
    • 12 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा उसका बायोडाटा दूसरे मोबाइल से भेजा था, तुम देखे हो।
    • 12 जून 2020 : भाई दो करोड़ प्रत्येक माह।

    यह भी पढ़ें: Hemant Soren: 'मुझे अंधेरे बेसमेंट में...', ED कस्टडी में कैसे कट रही जिंदगी; हेमंत सोरेन ने कोर्ट में बयां किया दर्द

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: कोल इंडिया का बड़ा फैसला! अब इन परिवारों को देगी नौकरी; ये सुविधाएं भी दी जाएंगी