Hemant Soren News: हेमंत सोरेन अभी भी राहत से दूर, तीन दिन और ED कस्टडी में रहेंगे झारखंड के पूर्व CM
Hemant Soren News हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही ईडी की टीम ने अदालत से चार दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम को तीन दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से उन्हें पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया।
इस दौरान जमीन घोटाले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही ईडी की टीम ने अदालत से चार दिन की रिमांड मांगी। फिलहाल, कोर्ट ने हेमंत सोरेन तीन दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार
दरअसल, हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने 31 जनवरी को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व सीएम को 2 फरवरी को रिमांड पर लिया था।
इसके बाद से उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई अन्य पूर्व अफसरों से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से भी ईडी की टीम ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।