Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत, HC के आदेश को दी चुनौती; 1 अप्रैल को होगी सुनवाई

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 09:15 AM (IST)

    Hemant Soren पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक अप्रैल को होगी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। हेमंत सोरेन ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

    Hero Image
    Hemant Soren: अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत, हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती; 1 अप्रैल को सुनवाई

    राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक अप्रैल को होगी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

    हेमंत सोरेन ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

    सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उन्होंने कहा है कि जेल में बंद जन प्रतिनिधियों को सत्र के दौरान शामिल होने की अनुमति मिलती है। हाई कोर्ट और ईडी कोर्ट में इससे संबंधित अदालतों के आदेश को पेश भी किया गया था, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार नहीं की और खारिज कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सके और अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को नहीं उठा सके। सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने का आग्रह किया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Lok Sabha Election 2024: चुनावी मैदान में कूदे एक और रिटायर्ड IAS ऑफिसर, झारखंड की इस सीट से ठोका दावा

    Arvind Kejriwal: 'कांग्रेस की सरकार बनने दो फिर...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के खरगे के नेता; दे दी खुली धमकी