28 नवंबर को रांची में मेगा राजनीतिक शो, हेमंत के शपथ-ग्रहण के दौरान RJD-कांग्रेस और माले समर्थक भी हो जाएंगे गदगद!
Jharkhand Politics मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह समारोह राजभवन के बजाय मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। समारोह में कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा-माले के समर्थकों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर स्पेशल तैयारी की गई है।

प्रदीप सिंह, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही चार बार यह पद ग्रहण करने वाले राज्य के अकेले नेता का खिताब उनके हिस्से होगा।
सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में करने की परंपरा है, लेकिन इस बार सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जीत बड़ी है और समर्थकों के साथ-साथ कैडरों का उत्साह भी बढ़ाने वाली है। यही कारण है कि इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।
समारोह स्थल चारों ओर से खुला
समारोह स्थल चारों ओर से खुला है और यह बड़े कार्यक्रम के लिहाज से सबसे बेहतर स्थान भी है। राज्य में सभी दिशाओं से लोग यहां सहजता से पहुंच सकते हैं। यह बड़ा अवसर इस मायने में भी खास होगा कि हेमंत सोरेन भाजपा विरोधी तमाम प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं को जुटाकर अपना दमखम दिखाएंगे।
विधानसभा चुनाव में भाजपा का विजय रथ रोकने वाले हेमंत सोरेन इसे मेगा राजनीतिक शो में तब्दील करना चाहेंगे ताकि प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं के जुटान से पूरे देश में एक संदेश जाए। इसके साथ-साथ झामुमो और सहयोगी दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा-माले के समर्थकों का उत्साह भी बढ़ाया जा सके।
यही वजह है कि गठबंधन के विधायकों की बैठक में सहमति बनी कि बड़े मैदान में आयोजन हो। यही वजह है कि शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए चार दिनों का समय लिया गया ताकि तैयारियां पूरी होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर बड़े नेताओं के आने की भी पूरी संभावना रहें।
कई राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
समारोह में कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उन्हें न्योता भेजा जा रहा है। हेमंत सोरेन राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली भी जा सकते हैं।
जिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है, उनमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि शामिल हैं।
आदर्श आचार संहिता खत्म, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को दे दी है।
राज्य में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, जो 25 नवंबर तक लागू रही।
इस तरह, राज्य में एक माह नौ दिन आदर्श आचार संहिता लागू रही। बताते चलें कि आयोग ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर विधानसभा चुनाव में 81 विजयी प्रत्याशियों की सूची सौंपी थी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।