Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राजभवन में आयोजित होगा समारोह

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 02:52 PM (IST)

    Hemant Soren Oath Ceremony हेमंत सोरेन आद झारखंड के आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को आज राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन को मिला सरकार बनाने का निमंत्रण।

    जागरण टीम, रांची। Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन आज शाम पांच बजे झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand New CM Hemant Soren) पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया जाएगा।

    बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज ही हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे थे, जहां राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया था। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट कर दी जानकारी

    सरकार बनाने के लिए निमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसकी जानकारी दी। राज्यपाल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सरकार बनाने का आमंत्रण देने के लिए शुक्रिया कहा।

    उन्होंने कहा, "महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद। विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है। सत्यमेव जयते।

    यह भी पढ़ें: Champai Soren Resign: 'दूध की मक्खी की तरह निकाल...' चंपई को CM की गद्दी से उतारने पर फूटा बाबूलाल का गुस्सा

    Hemant Soren: 'हेमंत बाबू फिर आ गए हैं', विधायक दल की बैठक में भावुक हुए चंपई सोरेन, भावी CM के लिए कही बड़ी बात

    Hemant Soren: CM पद की शपथ लेते ही एक्शन में दिखेंगे हेमंत सोरेन, विस चुनावों के लिए ऐसे सेट करेंगे बड़ा गेमप्लान