Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में हेमंत के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा... दाहू यादव, बच्चू यादव के सामने होगी पूछताछ... ईडी ने जारी किया समन

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 06:53 PM (IST)

    Jharkhand Money Laundering प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरे दिन भी पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से की पूछताछ। बच्चू यादव भी मौजूद थे। मंगलवार को पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए किया गया है समन। ईडी कार्यालय में अब तीनों से आमने सामने होगी पूछताछ।

    Hero Image
    Jharkhand Pankaj Mishra Case: मुश्किल में हेमंत के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा... दादू यादव, बच्चू यादव के सामने होगी पूछताछ

    रांची, राज्य ब्यूरो। साहिबगंज के बड़हरवा के बहुचर्चित टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी की टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दो प्रमुख सहयोगियों दाहू यादव व बच्चू यादव से लंबी पूछताछ की। दाहू यादव का ईडी कार्यालय में तीसरा दिन था, जब ईडी ने उनसे पूछताछ की है। बच्चू यादव को पहली बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों ही संदिग्ध आरोपितों से ईडी ने सिर्फ व सिर्फ पंकज मिश्रा से रिश्ते पर सवाल पूछा। पंकज मिश्रा को कैसे जानते हैं, अवैध खनन में पंकज मिश्रा का कितना हस्तक्षेप है, कितना काला धन पंकज मिश्रा तक पहुंचाया, कितना मिलता है संरक्षण और अवैध कमाई का हिस्सा कहां-कहां जाता है, आदि-आदि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज के करीबी  दाहू यादव ने ईडी को यह दिया जवाब 

    इन सभी सवालों का दाहू यादव ने ईडी को अपना जवाब भी दिया है। उन्होंने ईडी को बताया है कि वे क्षेत्र में स्वयं दबंग व सक्षम हैं, इसलिए उनका पंकज मिश्रा से कोई लेना-देना नहीं है। ईडी ने उनके सात बैंक खाते से करीब एक करोड़ से अधिक रुपये की जो जब्ती की है, उसका पूरा हिसाब उनके पास है और उन्होंने उसे अपने आयकर रिटर्न में भी दिखाया है। इस प्रकार उनके पास कोई अवैध धन नहीं है। बच्चू यादव भी दाहू यादव के सहयोगी हैं। दाहू यादव गंगा नदी पर मालवाहक जहाज का संचालन करते हैं, जहां बच्चू यादव भी सहयोगी हैं। बच्चू यादव का साहिबगंज के तालझरी थाना क्षेत्र के सकरी में आवास है। गत आठ जुलाई को ईड ने साहिबगंज में जिन 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें दाहू यादव के अलावा बच्चू यादव का ठिकाना भी शामिल था। मंगलवार को पंकज मिश्रा से भी पूछताछ के लिए समन किया गया है।

    पंकज मिश्रा आए तो आमने-सामने होगी पूछताछ

    मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के लिए समन किया है। वे फिलहाल बीमार हैं, इसलिए वे ईडी कार्यालय जाएंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। सूचना है कि अगर पंकज मिश्रा ईडी कार्यालय जाएंगे तो उनके सामने दाहू यादव व बच्चू यादव को भी बैठाकर पूछताछ किया जाएगा। सभी के बयान को एक-दूसरे के सामने मैच कराया जाएगा।

    ईडी ने 100 करोड़ के अवैध उत्खनन का किया है दावा

    गत 15 जुलाई को ईडी ने अधिकृत बयान जारी कर यह दावा किया है कि साहिबगंज क्षेत्र में अवैध उत्खनन से 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है। ये रुपये पत्थर माफिया, खनन माफिया, अवैध परिवहन करने वालों से लेकर राजनेताओं व नौकरशाहों में बंटे हैं, जिनके विरुद्ध जांच अभियान चल रहा है। इसी जांच के सिलिसले में आठ जुलाई की छापेमारी के बाद से लगातार चल रही पूछताछ की कार्रवाई भी चल रही है। ईडी ने आठ जुलाई की छापेमारी में मौके से 5.34 करोड़ रुपये नकदी के अलावा 37 बैंक खातों में पड़े 11.88 करोड़ रुपये जब्त किया है, जिसका आरोपितों से हिसाब लिया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner