Hemant Soren: एक और मुश्किल में हेमंत सोरेन! ED की शिकायत पर CJM कोर्ट ने जारी किया समन
हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ईडी की शिकायत पर रांची के सीजेएम केके मिश्रा की अदालत ने हेमंत सोरेन को समन जारी किया है और उपस्थित होने का आदेश दिया है। दरअसल ईडी ने हेमंत सोरेन द्वारा समन का पालन नहीं करने पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अदालत ने चार मार्च को संज्ञान लिया था।

राज्य ब्यूरो, रांची। रांची के सीजेएम केके मिश्रा की अदालत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपस्थिति के लिए समन जारी किया है। ईडी ने हेमंत सोरेन द्वारा समन का पालन नहीं करने पर अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई है। जिस पर अदालत ने चार मार्च को संज्ञान लिया था।
इसी के तहत अदालत में उपस्थिति को लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया है। अदालत ने उनकी उपस्थिति के लिए तीन अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। बता दें कि ईडी की ओर से 19 फरवरी को शिकायतवाद दाखिल किया गया है।
एक फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं हेमंत सोरेन
यह शिकायतवाद भादवि की धारा 174 एवं पीएमएलए एक्ट 63 में दाखिल की गई थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ भादवि की धारा 174 के तहत ही संज्ञान लिया है। ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को सात समन भेजे गए थे, लेकिन वह समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
इसको लेकर ईडी की ओर से हेमंत सोरेन के खिलाफ मुकदमा किया गया है। हेमंत वर्तमान में जमीन घोटाला मामले में एक फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें-
'आपने चमत्कार कर दिया...', CAA-NRC की अधिसूचना पर कांग्रेस नेता का रिएक्शन; गर्मी में चढ़ाएगा पारा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।