पूजा सिंघल जी, जेल में कोई परेशानी तो नहीं है... कोर्ट के सवाल पर भावुक हो गईं IAS मैडम...
Jharkhand News भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार झारखंड की पूर्व खान सचिव आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल जेल में कैसे जिंदगी काट रही है यह उसने आज अदालत को बताया। रांची के विशेष ईडी कोर्ट में हाजिरी के दौरान जज ने पूछा- जेल में किसी तरह की परेशानी तो नहीं।

रांची, [जागरण स्पेशल]। Jharkhand News भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार की गईं झारखंड की पूर्व खान सचिव आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल जेल में कैसे जिंदगी काट रही है, यह उसने आज अदालत को बताया। रांची के विशेष ईडी कोर्ट में हाजिरी के दौरान जब जज ने पूछा- पूजा सिंघल जी, जेल में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। तो इसके जवाब में पूजा सिंघल कुछ देर के लिए भावुक हो गईं। भर्राए गले से उन्होंने जज साहब से कहा, जी नहीं, जेल में कोई दिक्कत-परेशानी नहीं है। बहरहाल, सुनवाई के बाद आज एक बार फिर से ईडी की विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग और मनरेगा घोटाले के मामले में जेल भेजी गईं आइएएस पूजा सिंघल की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इस मामले में अदालत ने अब अगली पेशी की तारीख 22 जून मुकर्रर की है।
25 मई से जेल में है पूजा सिंघल
देशभर के 25 ठिकानों पर 6 मई को ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से सुर्खियों में आईं आइएएस पूजा सिंघल को तमाम पूछताछ के बाद ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 14 दिनों के रिमांड में रखकर पूछताछ कर कोर्ट ने उन्हें 25 मई को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया। यहां शुरुआती दिनों में बेहद परेशान हाल रहने वाली पूजा सिंघल प्राय: गुमसुम रहती थीं। किसी से कोई बातचीत, दुआ-सलाम तक नहीं हुआ। अक्सर वजह-बेवजह वह जेल के कर्मियों पर अपना गुस्सा जाहिर करतीं। कभी साफ-सफाई तो कभी जेल का खाना उन्हें मुंह चिढ़ाता रहा। इस बीच घर से उनके लिए साबुन, सर्फ, शैम्पू, स्नैक्स आदि रोजमर्रा इस्तेमाल करने वाली चीजें उपलब्ध करा दी गईं। सोने के लिए पूजा सिंघल को घर से गद्दा भी भेजा गया। इसके अलावा जेल में उन्हें तीन महिला सेवादार भी उपलब्ध कराया गया है। हालांकि अब भी वह अपना अधिकतर समय अपने कमरे में ही गुजारती हैं।
जमानत का जुगाड़ तलाश रहे वकील साहब
बीते दिनों जेल में बतौर मुलाकाती पूजा सिंघल से मिलने वकील सुधांशु पहुंचे थे। जिन्होंने कई दस्तावेजों पर मैडम के हस्ताक्षर लिए। उनसे करीब घंटे भर की बातचीत हुई। ऐसा माना जा रहा है कि वकील साहब जमानत का जुगाड़ सेट करने के लिए सही दिन मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं। कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द ही निचली अदालत में पूजा सिंघल की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल की जा सकती है। इस बीच पति अभिषेक झा समेत परिवार के कई लोगों के पूजा सिंघल से जेल में मिलने की जानकारी मिली है। उन्हें आम कैदियों की तरह जेल मैनुअल के हिसाब से खाना-पीना व अन्य चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पूजा सिंघल ने मांगी अपनी मेडिकल रिपोर्ट
ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेशी के दौरान पूजा सिंघल ने कोर्ट से अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिए जाने की मांग की है। पूजा सिंघल ने कहा कि ईडी के रिमांड में पूछताछ के दौरान उनकी मेडिकल जांच कराई गई थी। संभव हो तो मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टर द्वारा दी गई दवा की पर्ची उन्हें उपलब्ध करा दी जाए। इस पर अदालत ने कहा कि उन्हें अगली पेशी में मेडिकल रिपोर्ट दे दी जाएगी। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल को फिर से 22 जून को अदालत में हाजिर किया जाएगा। आज जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूजा सिंघल को ईडी कोर्ट में पेश किया गया था। मनी लांड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के सहयोगी चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार को भी आज पेशी के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वे भी अभी जेल में ही रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।