Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: 'मैं उफ्फ तक नहीं करूंगा, 50 साल के लिए...'; हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में धांधली के आरोपों की जांच कराने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी गलती है तो उन्हें 50 साल कैद में डाल दिया जाए। हेमंत सोरेन ने कहा कि वह युवाओं के मुद्दे पर एक भी गलती नहीं करेंगे और अगर कोई गलती निकलती है तो वह उफ्फ तक नहीं करेंगे।

    By Pradeep singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती (फाइल फोटो- PTI)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया। मरांडी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वे जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की जांच करा लें। अगर उनकी गलती है कि 50 साल कैद में डाल दें। मरांडी ने एक्स पोस्ट के जरिए हेमंत सरकार में 25 लाख में जेएसएससी-सीजीएल की एक सीट बेचने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सोरेन ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी और भाजपा से कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच करा लें। युवाओं के मुद्दे पर एक भी गलती निकली तो 50 साल के लिए कैद में डाल दें। वह उफ्फ तक नहीं करेंगे।

    '...उफ्फ तक नहीं करूंगा'

    हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपके पास ईडी-सीबीआई और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है। आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए। अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो उन्हें पांच महीने नहीं, 50 साल के लिए जेल में डाल दें। उफ्फ तक नहीं करूंगा।

    उन्होंने कहा, आपके रघुवर दास द्वारा विरासत में उन्हें जो परेशानियां, अबूझ नीतियां दी गई, उन सबको दूर करते हुए उनकी सरकार लगातार परीक्षा ले रही है, लेकिन आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और पीआईएल गैंग द्वारा जो लगातार झूठे केस पर केस कर परीक्षाओं को बाधित किया जा रहा है, उसे कौन नहीं जानता। जब उन्होंने पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया तो आपने उसे काला कानून बताकर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया।

    सवाल उठाया कि आखिर किसका हित आप साध रहे थे? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं। आखिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की सिद्धि के लिए कितना गिरेंगे आप? झारखंड सरकार में लंबित हर एक नौकरी भाजपा के तमाम अड़चनों और साजिशों के बावजूद वह ही राज्य के युवाओं को देंगे।

    रोटी, बेटी और माटी की बात करने वालों पर बरसे हेमंत सोरेन

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भाजपा पर करारा प्रहार किया। सरायकेला में गणेश महली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के अधिकार के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। सभी का आशीर्वाद मांगने आए हैं। आप अपनी ताकत हमें दीजिए। इन शैतानों से बचाने की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं। ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं। गुजरात में बिल्किस बानो का सामूहिक रेप करने वालों को इन लोगों ने चुनाव में छोड़ दिया। पंजाब में रेप के आरोपित राम-रहीम को चुनाव में वोट मांगने के लिए पे-रोल पर छोड़ दिया। ये वही लोग हैं।

    झामुमो है चीन की दीवार, कोई लांघ नहीं सकता

    हेमंत सोरेन ने कहा कि विरोधियों ने गलत तरीके से परेशान करते हुए मुझे जेल में डाल दिया। इनका उद्देश्य सरकार को गिराना और झामुमो को खत्म करना था। इन्हें पता नहीं कि झामुमो इस राज्य का चीन का दीवार है। कोई इसको लांघ कर नहीं जा सकता। जो इस दीवार पर चढ़ेगा वो खत्म हो जाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि गुजरात में इनके व्यापारी मित्रों के बंदरगाह से चरस और मादक पदार्थ पकड़ा जाता है। लेकिन कोई ईडी और सीबीआई जांच नहीं होती। सब ढांक दिया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: भाजपा ने दी 'हिंदुत्व' को धार तो सरना कोड पर JMM गठबंधन हुआ सवार, 43 सीटों पर माहौल गर्म

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: चुनाव के बीच JMM का बड़ा एक्शन, झामुमो से सात नेता 6 साल के लिए निष्कासित