Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sita Soren News: हेमंत की भाभी कर सकती हैं घर वापसी, सीता सोरेन ने दिए साफ संकेत; होने वाला है 'खेला'!

    झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं पूर्व विधायक सीता सोरेन की फिर से पार्टी में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा ने उन्हें दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया लेकिन वह हार गईं। चर्चा है कि बेहतर राजनीतिक भविष्य की तलाश में वह घर वापसी कर सकती हैं।

    By Pradeep singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    बीजेपी नेता सीता सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं पूर्व विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) की फिर से पार्टी में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा ने उन्हें दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया, लेकिन वह हार गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से पार्टी ने जामताड़ा से मौका दिया, लेकिन वहां भी उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। चर्चा है कि बेहतर राजनीतिक भविष्य की तलाश में वह घर वापसी कर सकती हैं। हालांकि, इस संबंध में सीता सोरेन से जब मीडिया ने पूछा तो उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

    सीता सोरेन ने क्या कहा?

    बकौल सीता सोरेन - मैं एक फरवरी को दुमका पहुंच रही हूं। मैं अभी जहां हूं, अभी हूं। उन्होंने कहा कि समय सबकुछ बताता है। चर्चा करने वाले को चर्चा करने दीजिए। सबकुछ समय पर छोड़ते हैं। आना-जाना लगा रहता है। परिस्थिति सब काम करवाती है। सरस्वती पूजा से जुड़े कार्यक्रमों के लिए दुमका जाना है।

    दो फरवरी को झामुमो का कार्यक्रम

    उल्लेखनीय है कि आगामी दो फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। पिछले वर्ष ईडी की गिरफ्तारी के कारण झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस आयोजन में भाग नहीं ले पाए थे।

    इस बार पार्टी इस आयोजन को अधिकाधिक भव्य रूप देकर पिछले वर्ष की कमी को पूरा करेगी। पार्टी में इसे लेकर उत्साह इसलिए भी चरम पर है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शानदार तरीके से सत्ता में वापसी की है।

    बसंत सोरेन बोले- मुझे जानकारी नहीं

    दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन ने सीता सोरेन की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसी चर्चा उन तक अभी नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।

    उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष सभी इस आयोजन को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Result के बाद पप्पू यादव ने झारखंड में फोड़ा एक और सियासी बम, चंपई और सीता सोरेन का नाम लेकर दिया बड़ा बयान

    ये भी पढ़ें- भरी सभा में सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी, मंत्री इरफान के खिलाफ हुआ एक्शन; कांग्रेस ने भी हेमंत की भाभी को दिया झटका