Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hemant Soren के केस में नया अपडेट: ईडी ने कोर्ट से मांगा समय, अब जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:55 AM (IST)

    Hemant Soren रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। अदालत ने इसे स्‍वीकार कर लिया और अगली सुनवाई के लिए एक मई की तारीख निर्धारित की है।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई।

    राज्‍य ब्‍यूरो, रांची। Hemant Soren Case Update : जमीन घोटाला मामले (Ranchi Land Scam) में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमानत याचिका (Hemant Soren bail plea) पर ईडी (ED) कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत में अगली सुनवाई एक मई को निर्धारित की है। ईडी ने उन्‍हें जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी की रात पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अप्रैल को पूर्व सीएम ने दाय‍र की थी जमानत याचिका

    पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रांची के बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हैं। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद 16 अप्रैल को रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी।यह मामला सुनवाई के लिए ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सूचीबद्ध है।

    याचिका में हेमंत सोरेन ने खुद को बताया निर्दोष

    16 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी। अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की थी। अपनी याचिका में स्वयं को निर्दोष बताते हुए उन्होंने जमानत की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। 

    ये भी पढ़ें:

    Ranchi Road Accident : राहगीरों को रौंदते हुए आगे बढ़ी एसयूवी, बिजली के खंभे से जा टकराई; एक की मौत

    Sunita Kejriwal : अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा! दिल्ली CM की पत्नी ने जांच एजेंसी पर लगाए कई आरोप