Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HEC कर्मियों की बढ़ी परेशानी, कंपनी में 2 माह विलंब से मिल रहा वेतन Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 04:19 PM (IST)

    HEC Ranchi News हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि वह कामगारों का वेतन प्रतिमाह देना सुनिश्चित करें। बढ़ती महंगाई से परेशान कामगार कब तक वेतन की प्रतीक्षा करें।

    Hero Image
    कामगारों ने निश्चित तिथि में वेतन भुगतान करने की मांग की है।

    रांची, जासं। रांची के हैवी इंजीनियरिंग काॅरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) में कामगारों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान समय पर नहीं होने से कामगार परेशान और नाराज हैं। कंपनी में वेतन भुगतान दो माह पीछे चल रहा है। अब तक कामगारों को वेतन का भुगतान अधिकारियों के साथ नहीं किया जाता था। लेकिन जब से दोनों का भुगतान एक साथ होने लगा है तो वेतन भुगतान में विलंब होना शुरू हो गया है। अमूमन कंपनी दो माह पीछे चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने प्रबंधन से मांग की है कि वह कामगारों का वेतन प्रतिमाह एक निश्चित तिथि को भुगतान सुनिश्चित करें। तिथि चाहे प्रथम सप्ताह में हो या द्वितीय सप्ताह में लेकिन एक निश्चित तारीख में इनका भुगतान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना सीएमडी के प्रभार में थे तो प्रत्येक माह की 10 तारीख को कामगारों काे वेतन का भुगतान हो जाता था लेकिन अब वेतन भुगतान की कोई निश्चित तिथि नहीं है।

    राणा ने कहा कि तदर्थ राशि का भुगतान अविलंब होना चाहिए क्योंकि इस बढ़ती महंगाई में कामगार वेतन का कब तक प्रतीक्षा करें। वेलनेस सेंटर की स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाए। उन्होंने कहा कि अनुभव के आधार पर ट्रेनिंग देकर ठेका सप्लाई कामगारों को तकनीकी कामगार के रूप में अपग्रेड किया जाए।