Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 04:24 PM (IST)

    भारतीय मौसम ने दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    इन जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, रांची। मानसून शुरू होने के बाद जुलाई में पहली बार शनिवार को रांची समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। 24 घंटों में रांची में ही 53.8 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। जुलाई माह में पिछले तीन साल की बारिश का रिकार्ड इस बार टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के आकड़ों पर गौर करें तो 10 जुलाई 2009 के दिन रांची में सिर्फ 50 मिमी बारिश ज्यादा हो पाई थी। 2010 में 14 जुलाई को 36.2 मिमी और वर्ष 2011 में 21 जुलाई को 47 मिमी बारिश हुई थी। शनिवार को रांची में तीन वर्षो में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग रांची केंद्र ने दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर पूर्वी जिलों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जातमाड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज के अलावा दक्षिणी जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला में 23 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। रांची में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 

    यह भी पढ़ेंः बाप की मौत के 32 साल बाद ‘पैदा’ हुआ बेटा, जानिए

    यह भी पढ़ेंः रांची में साहूकार के कर्ज में फंसे किसान ने की आत्महत्या