Jharkhand News: जमानत के लिए छटपटा रहे विधायक, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, संपत्ति खंगाल बंगाल लौटी सीआइडी
Jharkhand Latest News दो वर्षों के भीतर जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज सर्वाधिक मिले। जब्त दस्तावेजों की होगी जांच। विधायक इरफान अंसारी के यहां से पांच लाख रुपये व स्कार्पियो की जब्ती की सूचना। राजेश कच्छप के यहां से जमीन संबंधित डीड मिले।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Congress MLAs पश्चिम बंगाल में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कांग्रेस के तीनों विधायकों के खिलाफ अनुसंधान कर रही बंगाल सीआइडी की टीम दो दिनों की छानबीन के बाद वापस लौट गई है। बंगाल सीआइडी की टीम ने तीनों ही विधायकों की चल-अचल संपत्ति का जायजा लिया है। विधायकों के स्वजनों से दो वर्षों के भीतर जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज सर्वाधिक मिले हैं। जब्त दस्तावेजों की बंगाल पुलिस समीक्षा करेगी। उधर, तीनों विधायक जमानत के लिए छटपटा रहे हैं। हर संभव उपाय में जुटे हुए हैं। सूचना है कि गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। सीआइडी से कोर्ट ने केस डायरी तलब की है।
इरफान के घर से पांच लाख नकदी बरामद
सीआइडी सूत्रों के अनुसार जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के यहां से पांच लाख रुपये नकदी व एक स्कार्पियो गाड़ी की बरामदगी हुई है। इस स्कार्पियो से गत 21 जुलाई को 75 लाख रुपये ढोए जाने की सूचना का भी सीआइडी ने सत्यापन किया है। वहीं, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के यहां से दो साल के भीतर जमीन की खरीद-बिक्री संबंधित डीड मिले हैं। सभी कागजात से संबंधित एक कापी सीआइडी भी अपने साथ ले गई है, जिसका सत्यापन करेगी। सीआइडी यह जानने की कोशिश में है कि दो साल के भीतर विधायकों ने कितने की चल-अचल संपत्ति जुटाई।
राजेश कच्छप के स्वजन से भी हुई पूछताछ
बंगाल सीआइडी की टीम ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू स्थित पैतृक आवास व जगन्नाथपुर स्थित सरकारी आवास में भी छानबीन की थी और स्वजन से पूछताछ की थी। राजेश कच्छप के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं और रांची के लालपुर क्षेत्र स्थित आर्किड अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं, सीआइडी ने जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा व रांची स्थित दोनों आवास पर सर्च अभियान चलाया था। बंगाल सीआइडी की टीम ने कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के रांची स्थित आवास में भी छानबीन की थी। सूत्रों की मानें तो तीनों ही विधायकों के ठिकानों से विभिन्न दस्तावेज मिले हैं, जो निवेश से संबंधित बताए जा रहे हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीआइडी से मांगी केस डायरी
उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने विधायकों की जमानत अर्जी से जुड़े मामले में सीआइडी से गुरुवार को अदालत में केस डायरी पेश करने को कहा है। विधायकों के अधिवक्ता शेखर बोस गुरुवार को दलील रखेंगे। न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने कहा कि यदि कोई मामला सात साल से अधिक के कारावास का पाया जाता है, तो ऐसे मामलों की सुनवाई केवल खंडपीठ में होती है। मालूम हो कि ये विधायक 31 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।