पेशकश न करें, इस्तीफा दें रेल मंत्री: लालू प्रसाद यादव
लालू ने कहा कि रेलवे के हर सेक्टर में निजीकरण ने भारतीय रेल को हाशिये पर ला दिया है। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ताबड़तोड़ हो रही रेल दुर्घटनाएं तथा भारतीय रेल की दुर्गति के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार हैं। ऐसे में वे सिर्फ इस्तीफे की पेशकश न करें, बल्कि तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दें। चारा घोटाले के मामले में गुरुवार से सीबीआई कोर्ट में होने वाली गवाही के सिलसिले में बुधवार की शाम रांची पहुंचे लालू स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे।
मीडिया से क्षणिक मुलाकात में उन्होंने दो टूक कहा कि रेलवे के हर सेक्टर में निजीकरण ने भारतीय रेल को हाशिये पर ला दिया है। यात्रियों को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है, सुविधाएं घट रही हैं। इधर, लालू के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर गेस्ट हाउस तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम तक वे कार्यकर्ताओं से मिलते रहे।
इस बीच, उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ गवाही के संबंध में चर्चा भी की। प्रदेश राजद प्रवक्ता डा. मनोज कुमार, राम कुमार यादव, विजय यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं मधु कोड़ा, जानिए
यह भी पढ़ेंः लालू की पटना रैली में आकार ले सकता है झारखंड का विपक्षी गठबंधन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।