Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के पास ही मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, जानें झारखंड के किस जिला में कितना खुलेंगे हेल्थ सब सेंटर

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    झारखंड सरकार राज्य के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिक इलाज की सुविधा के लिए 1117 नए हेल्थ सब सेंटर खोलने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए राज्य सरकार ने 619 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। प्रत्येक हेल्थ सब सेंटर के भवन निर्माण पर 55.50 लाख रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    झारखंड सरकार ने 1117 हेल्थ सब सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।

    सच्चिदानंद,मेदिनीनगर (पलामू) । झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ी पहल की है। राज्य के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिक इलाज की सुविधा के लिए सरकार 1117 नए हेल्थ सब सेंटर खोलने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना में पलामू जिले को 91 नए हेल्थ सब सेंटर की सौगात मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए राज्य सरकार ने 619 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। प्रत्येक हेल्थ सब सेंटर के भवन निर्माण पर 55.50 लाख रुपये खर्च होंगे।

    ये निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में पूरे होंगे। बीते अप्रैल में राज्यस्तरीय समिति की बैठक में योजना को मंजूरी मिली थी, जबकि जून माह में राशि भी आवंटित कर दी गई।

    2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल 4345 पंचायतों में से 949 पंचायतें ऐसी हैं जहां कोई भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं झारखंड की रिपोर्ट के अनुसार इन पंचायतों में हेल्थ सब सेंटर खोलना अत्यावश्यक था। इसी के आधार पर 1117 हेल्थ सब सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।

    पलामू को मिलेगा 91 केंद्रों का तोहफा

    पलामू जिला में 91, गिरिडीह जिला में 164, धनबाद जिला में 135, रांची जिला में 54, चतरा जिला में 49, साहेबगंज जिला में 43, देवघर जिला में 42, पाकुड़ जिला में 35, गोड्डा जिला में 33, बोकारो जिला में 28, गुमला जिला में 23, दुमका जिला में 17, कोडरमा जिला में 15, लातेहार जिला में 15, गढ़वा जिला में 14, सरायकेला जिला में 10, लोहरदगा जिला में 06, सिमडेगा जिला में 06 व जामताड़ा जिला में 04 हेल्थ सब सेंटर खुलेंगे।

    हेल्थ सब सेंटर खुलने से क्या होगा लाभ

    •  घर के पास इलाज : बुखार, सर्दी-जुकाम, दस्त, चोट जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज अब गांव में ही संभव होगा।
    •  मातृ एवं शिशु देखभाल : गर्भवती महिलाओं के नियमित जांच, दवा, पोषण सलाह और बच्चों का टीकाकरण यहां उपलब्ध रहेगा।
    • किशोरियों के लिए विशेष सुविधा : माहवारी स्वच्छता, पोषण, व्यक्तिगत परामर्श से ग्रामीण किशोरियों को जागरूक किया जा सकेगा।
    •  बीमारियों की पहचान और रोकथाम : मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की शुरुआती पहचान और उपचार से बड़ा फर्क पड़ेगा।
    • सरकारी योजनाओं का लाभ : आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं का लाभ सीधे गांव में मिलने लगेगा।

    राज्य सरकार प्राथमिक इलाज की सुविधा देने के लिए राज्य में 1,117 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलेगी। इनके खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने घरों के पास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

    -डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, पलामू