Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh News: फिल्मी स्टाइल में खड़ी ट्रक से 174 टिन एडीबल ऑयल की चोरी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:02 AM (IST)

    Hazaribagh News हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लोडेड एक खड़ी ट्रक से फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लाखों रुपये का वेजिटेबल ऑयल चुरा लिए। ट्रक पर लोडेड 1500 टिन में से 174 टिन की चोरी किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    Hazaribagh News: फिल्मी स्टाइल में खड़ी ट्रक से 174 टिन एडीबल ऑयल की चोरी।

    बरही (हजारीबाग), संसू। Hazaribagh News हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत तिलैया रोड स्थित पेट्रोल पंप परिसर में एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लोडेड एक खड़ी ट्रक संख्या जेएच 02 एक्यू 4520 से फिल्मी स्टाइल में चोरों ने लाखों रुपये का वेजिटेबल ऑयल चुरा लिए। ट्रक व लोड समान का मालिक बरही हजारीबाग रोड निवासी मां जगदंबा ट्रेडिंग बरही के प्रोपराइटर रंजीत केशरी (पिता सीताराम केशरी) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरे से पता चला, खड़े ट्रक के पीछे दूसरा ट्रक जोड़ चुराया लाखों का सामान

    प्रोपराइटर रंजीत केशरी के सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि मंगलवार रात्रि करीब 2.40 बजे त्रिपाल से ढका एक अज्ञात आयशर गाड़ी आता है और रंजीत केशरी के उक्त ट्रक के बिल्कुल पिछले हिस्से से जोड़कर चोरों द्वारा खड़ा कर दिया जाता है और करीब 20 मिनट में माल चोरी कर चला भाग जाता है। बताया गया कि करीब तीन लाख का एडीबल वेजिटेबल ऑयल की चोरी हुई है। इस बाबत ट्रक व लोड समान का मालिक बरही के गल्ला व्यवसायी रंजीत केशरी ने बरही थाना में आवेदन दिया है।

    प्रोपराइटर रंजीत केशरी ने आवेदन में बताया...

    आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेरा ट्रक का ड्राइवर कोनरा शादी मोहल्ला निवासी मो. लियाकत (पिता कारू मियां) ट्रक में वैभव एडीबल्स प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर उत्तर प्रदेश से 1500 टीना एडीबल वेजिटेबल ऑयल लोड कर बरही लेकर आया था। जिसको मेरे ही कंपनी मां जगदंबा ट्रेडिंग बरही के गोदाम में खाली करना था। मौसम खराब होने व रात्रि में मजदूर नहीं मिलने के कारण ट्रक से माल खाली नहीं हुआ। ट्रक को वारसी पेट्रोल पंप तिलैया रोड, बरही में बीते रात्रि (मंगलवार) करीब 7.30 बजे खड़ी कर ड्राइवर अपने घर चला गया।

    अगले दिन बुधवार को सुबह करीब 4:00 बजे पेट्रोल पंप का स्टाफ मेरे ड्राइवर को फोन कर बताया कि आपका गाड़ी से माल चोरी हो गई है। उसके बाद मेरा ड्राइवर मुझे फोन कर चोरी के बारे में बताया तो मैं तुरंत उठ कर अपने गाड़ी के पास गया। घटनास्थल पर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने के दौरान बरही थाना को भी इसकी सूचना दिया। सूचना मिलने पर सुबह में बरही थाना का गश्ती पुलिस दल वहां पहुंच कर छानबीन किया। वहीं माल मिलाने लगे तो उसमें 174 टीना ऑयल गायब है।

    पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

    प्रोपराइटर रंजीत केशरी ने घटना को लेकर अगल-बगल पता किए तो किसी ने कुछ नहीं बताया। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में चेक किया तो घटना की पूर्ण जानकारी मिली। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। ट्रक के चालक से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।