केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे हर्ष मंगला, स्वास्थ्य मंत्रालय में बनाए गए निदेशक
Ranchi News हर्ष मंगला झारखंड कैडर के वर्ष 2008 बैच के पदाधिकारी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में उन्होंने बहुत कम समय में कई ऐसे कार्यों का निष्पादन किया जो कई वर्षों से लंबित थे। इनमें शिक्षकों की सेवा संपुष्टि वरीयता का निर्धारण प्रोन्नति नियमावलियों में संशोधन शामिल हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत उनकी प्रतिनियुक्त पांच वर्षों के लिए केंद्र में की है। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।
स्कूल शिक्षकों के पदोन्नति का रास्ता साफ
हर्ष मंगला झारखंड कैडर के वर्ष 2008 बैच के पदाधिकारी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में उन्होंने बहुत कम समय में कई ऐसे कार्यों का निष्पादन किया जो कई वर्षों से लंबित थे। इनमें शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, वरीयता का निर्धारण, प्रोन्नति, नियमावलियों में संशोधन आदि शामिल हैं। इन लंबित कार्यों की वजह से कई मामले कोर्ट में चले जाते थे। इनकी पहल पर राज्य में 14 सालों बाद हाई स्कूल शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इन्होंने पहली बार इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा माडल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली का प्रस्ताव तैयार किया जो पाइपलाइन में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।