Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, सीएम रघुवर दास ने दी बधाई, झारखंड में खुशी का माहौल-शुभकामनाओं का तांता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 01:40 PM (IST)

    झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के राज्यसभा उपसभापति बनने के बाद गुरुवार को सीएम रघुवर दास ने बधाई दी है।

    हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, सीएम रघुवर दास ने दी बधाई, झारखंड में खुशी का माहौल-शुभकामनाओं का तांता

    जेएनएन, रांची। झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश के राज्यसभा उपसभापति बनने के बाद गुरुवार को राज्यभर में हंसी-खुशी का माहौल है। राजनीतिक पार्टियों के अलावा आम लोग भी उन्हें बधाई देने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है कि राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। नवनिर्वाचित उपसभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हरिवंश झारखंड के जाने-माने पत्रकार, प्रभात खबर के प्रधान संपादक और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सलाहकार भी रह चुके हैं। राज्यसभा में वे जेडीयू से सदस्य हैं। हरिवंश के उपसभापति बनने पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गुरुवार सुबह हुई वोटिंग में एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह को बड़ी जीत मिली। चुनाव में जीत के बाद उन्हें राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया गया है। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोट से हराया। हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट।

    काग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता बीके हरिप्रसाद को विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा था तो वहीं एनडीए ने हरिवंश नारायण सिंह को। शिवसेना और बीजेडी की ओर से हरिवंश को समर्थन की घोषणा के बाद उनकी जीत तय मानी जा रही थी। भाजपा ने अपने सासदों को वोटिंग के दिन सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था। चुनाव शुरू होने से पहले राज्यसभा महासचिव ने सदन को वोटिंग प्रक्त्रिया के बारे में विस्तार से बताया। चुनाव के बाद काग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हरिवंश जी पहले एनडीए के प्रत्याशी थे, लेकिन चुनाव जीतने और उपसभापति बनने के बाद यह पूरे सदन के हो गए हैं किसी एक पार्टी के नहीं। वह अपना काम अच्छे से करें, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

    comedy show banner