Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Hemant Soren: 48 साल के हुए CM हेमंत सोरेन, PM मोदी ने दी बधाई, कहा- लंबी हो आपकी उम्र

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 05:02 PM (IST)

    Hemant Soren Birthday झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का आज जन्‍मदिन है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें शुभकामनाएं दी हैं। हेमंत सोरेन का जन्‍म 10 अगस्त 1975 को झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था। सीएम सोरेन को खाली वक्‍त में साइकिल चलाना खाना बनाना बैडमिंटन व टेबल टेनिस जैसे स्‍पोर्ट्स देखने का खूब शौक है।

    Hero Image
    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की एक फाइल फोटो।

    जासं, रांची। Hemant Soren Birthday: झारखंड की राजनीति में बुलंदियों को छूने वाले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 48वां जन्‍मदिन है। आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्‍गजों ने उन्‍हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। राज्‍य में कांग्रेस-राजद के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी (झामुमो) के कार्यकारी अध्‍यक्ष भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दी सीएम को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं

    मुख्‍यमंत्री को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लंबी उम्र और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है। जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया पर उन्‍हें बधाई देते हुए भगवान से उनकी अच्‍छी सेहत खुशी और दीर्घायु रहने की प्रार्थना की है। 

    पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ से आपके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी उनके उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य और दीर्घायु की कामना की।

    राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने भी उनके साथ वाली अपनी एक तस्‍वीर को साझा करते हुए उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके लिए लंबे व स्वास्‍थ्‍यवर्द्धक जीवन की कामना की।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। 

    झारखंड के रामगढ़ में हुआ था मुख्‍यमंत्री का जन्‍म

    हेमंत सोरेन का जन्‍म 10 अगस्त, 1975 को झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था। उन्‍होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हालांकि, बीच में ही पढ़ाई छोड़कर वह राजनीति से जुड़ गए थे।

    शुरुआत में राजनीति‍ की गलियारों में उनकी क्षमता को लेकर बातें होती रहती थीं, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्‍होंने साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं।

    सादा खाना खाने के शौकीन हैं हेमंत सोरेन

    सीएम सोरेन को खाली वक्‍त में साइकिल चलाना, खाना बनाना, बैडमिंटन व टेबल टेनिस जैसे स्‍पोर्ट्स देखने का खूब शौक है। मुख्‍यमंत्री होने के बावजूद मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को सादा जीवन ही रास आता है।

    उनका खानपान भी साधारण है। उन्‍हें पारंपरिक आदिवासी व्‍यंजनों का खूब शौक है। धुस्‍का, रुगड़ा वह बड़े चाव से खाते हैं। उनकी धर्मपत्‍नी कल्‍पना सोरेन ने एक बार एक इंटरव्‍यू में कहा था कि मुख्‍यमंत्री के लिए भी खाना वैसा ही बनता है जैसा कि हर आम लोगों के घरों में बनता है।  

    आज अपने जन्‍मदिन के मौके पर हेमंत सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) रांची जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा। इस दौरान उन्‍होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

    इसी के साथ उन्‍होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पिता शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन के अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।