Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Violence: रांची उपद्रव में देश विरोधी शक्तियों का हाथ... मौत के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार... रघुवर दास का आरोप

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 09:46 PM (IST)

    Jharkhand News भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार ने कोई ठोस तैयारी नहीं की। सरकार घटना के लिए जिम्मेदार है।

    Hero Image
    Ranchi Violence: रांची उपद्रव में देश विरोधी शक्तियों का हाथ... मौत के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार... रघुवर दास का आरोप

    रांची, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांची में हुई उपद्रव की घटना को पूरी तरह से सुनियोजित बताते हुए कहा कि इसमें देश विराेधी शक्तियों का हाथ है। बुधवार को रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के बावजूद राज्य सरकार ने किसी प्रकार की ठोस तैयारी नहीं की, जिस कारण इतनी बड़ी घटना घटी। उन्होंने इस पूरी घटना की जांच एनआइए से कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की लापरवाही से बिगड़ा भाईचारा व सौहार्द

    रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी के भी पूजा स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या गिरजाघर पर पत्थरबाजी की घटना निंदनीय है। कहा, रांची में विभिन्न मंदिरों पर हमले हुए, पुजारियों को मारा गया। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरकार की लापरवाही के कारण रांची का आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगड़ गया है। सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिला है। कहा, मंदिर में हमले के अलावा आम लोगों के वाहनों के साथ तोड़फोड़, पुलिस के जवानों पर पत्थरबाजी और दो बच्चों की मौत के लिए हेमंत सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

    नमाज के बाद कुछ लोगों ने लोगों को भड़काया

    रघुवर दास ने कहा कि पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आ रही है कि यह उपद्रव योजनाबद्ध तरीके से किया गया। नमाज के बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने लोगों को भड़काया और यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका बहिष्कार करें। उन्हें समाज से बाहर करें। रघुवर दास ने कहा कि यह एक तरह से टेरर फंडिंग का भी मामला है और इसकी जांच एचआइटी गठित कर कराना सिर्फ आंख में धूल झोंकने जैसा है। मामले में जब सहारनपुर कनेक्शन भी सामने आ रहा है, तो राज्य के बाहर एसआइटी जांच नहीं कर सकती है। ऐसे में केंद्रीय एजेंसी से ही जांच कराने से ही मामले के तह तक पहुंचा जा सकेगा।

    किसके दबाव में हटाया गया पोस्टर

    रघुवर दास ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन पर राज्य सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कहा, रांची में उपद्रवियों का पोस्टर लगा और तुरंत हटा लिया गया। किसके दबाव में पोस्टर हटाया गया, यह जांच का विषय है। राज्य सरकार ने तुष्टीकरण के कारण कट्टरपंथी ताकतों के आगे घुटने टेक दिया है। दुर्भाग्य यह है कि पूरे मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हल्की बातों का प्रयोग कर रहे हैं। दास ने कहा की हेमंत सरकार आने के बाद से राज्य में अमन चैन खराब हो गया है। सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिला है।