Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन से लौट रहे गुमला के युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Jharkhand. बताया जाता है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ही उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद वह चक्कर खाकर गिरा और फिर उसकी मौत हो गई।

    By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Wed, 27 May 2020 02:31 PM (IST)
    श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन से लौट रहे गुमला के युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    रांची, जासं। करमाली से हटिया स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बुधवार को एक 19 वर्षीय युवक अशोक गोप की मौत हो गई। मौत के बाद फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स लाया गया है। मृत अशोक गोप के परिजन ने बताया कि वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहे थे। बिलासपुर स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक उसे चक्कर आया और वह कंपार्टमेंट में ही गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरने के बाद उसका शरीर भी पूरी तरह से गर्म हो चुका था। चक्कर आने के कुछ ही देर के बाद उसकी सांसें बंद हो गई। और उसकी मौत हो गई। ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंचने के बाद शव को रिम्स भेजा गया है। इधर, मिली जानकारी के अनुसार युवक का सैंपल पोस्टमॉर्टम से पूर्व कोरोना जांच के लिए लिया जाएगा। रिम्स में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।

    गोवा के किसी होटल में करता था काम

    मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक गोवा में किसी होटल में काम करता था। लॉकडाउन में सभी रोजगार बंद होने के वजह से गुमला जिला स्थित अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी बीच यह घटना घटी और उसकी मौत हो गई। ट्रेन में उसके परिवार के और भी सदस्य थे। इधर, रिम्स के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर उन्हें गांव भेजा जाएगा।