सभी डीईओ, डीएसई की होगी ग्रेडिंग
रांची : राज्य सरकार सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसइ
रांची : राज्य सरकार सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) की उनकी उपलब्धियों के आधार पर ग्रेडिंग करेगी। परीक्षाफल, स्कूलों में अधिक नामांकन, कम ड्रॉप आउट, योजनाओं के संचालन में तत्परता आदि इसका आधार बनेगा। इस आधार पर अच्छे ग्रेड पानेवाले डीईओ और डीएसई को बड़े जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को सभी आरडीडीई व डीईओ की बैठक में जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने श्रेष्ठतम प्रदर्शन का आह्वान पदाधिकारियों से किया।
बैठक में सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक प्रखंड से दो-दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें प्राथमिक व माध्यमिक से दो-दो शिक्षक शामिल होंगे। इनके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं व पारा शिक्षकों को भी उनकी उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों के चयन का आधार परीक्षाफल तथा स्कूल में उनके द्वारा किया गया योगदान बनेगा। यदि कोई शिक्षक अपने प्रयास से अधिक बच्चों का नामांकन कराते हैं या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कोई प्रयास करते हैं तो उनका चयन सम्मान के लिए किया जाएगा। राज्य सरकार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित कर सकती है।
बैठक में सचिव ने रिजल्ट में सुधार के लिए पिछले दिनों जारी आदेश के अनुपालन की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलों से स्कूल की कक्षाएं सुबह आठ से दो बजे तक किए जाने की भी जानकारी ली। साथ ही सभी पदाधिकारियों का स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों में तेजी लाने आदि का भी निर्देश दिया। सचिव शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।