हो जाइए तैयार, आपके द्वार आ रही सरकार, इन समस्याओं का आप तुरंत करा सकते हैं निपटारा
Ramgarh News आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए 28 दिसंबर को रामगढ़ उरीमारी स्थित गरसुल्ला पंचायत सचिवालय में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 26 ऐसी योजनाएं हैं जिनका या तो तुरंत ही निवारण किया जाएगा या फिर उससे संबंधित विभाग को निवारण के लिए आदेश दिया जाएगा।

रामगढ़, जागरण संवाददाता। आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए 28 दिसंबर को रामगढ़ उरीमारी स्थित गरसुल्ला पंचायत सचिवालय में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत 26 ऐसी योजनाएं हैं, जिनका या तो तुरंत ही निवारण किया जाएगा, या फिर उससे संबंधित विभाग को निवारण के लिए आदेश दिया जाएगा।
इन समस्याओं का होगा निपटारा
शिविर आयोजन से पहले शनिवार को पंचायत के प्रधान छक्कन बेदिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलों झानो आशीर्वाद अभियान, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, जाति, आवासीय, जन्म, मृत्यु, विकलांग प्रमाण-पत्र, जमीन मोटेशन, ऑनलाइन रसीद निर्गत, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसे कामों का निपटारा ग्रामीण करा सकते हैं।
तुरंत होगा समस्या का निवारण
बताया गया कि किसी को कृषि लोन माफ करवाना है या फिर कृषि लोन लेना है और किसी को पशु पालन करना है ऐसी 26 योजनायें है जिसपर राज्य सरकार काम कर रही है। उसका तुरंत निवारण किया जाएगा। मौके पर निर्मल बेदिया, रेशु देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, आशा, संध्या, सुशांति देवी, शर्मिला देवी, शांति देवी, धनेश्वर तुरी, सुलेखा देवी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।