ग्रामीणों की आय बढ़ा रही सरकार, मंत्री दिपिका सिंह बोलीं- 'पलायन के लिए नहीं होना पड़ेगा मजबूर'
बिहार सरकार ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री दिपिका जी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार के लिए पलायन करने से रोकना है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जैसे सड़कों का निर्माण और सिंचाई की सुविधाएँ। सरकार छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ऋण और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह। फोटो-एक्स
राज्य ब्यूरो, रांची। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनाना है, जिससे गांव के लोगों को बेहतर अवसरों की तलाश में शहरों की ओर पलायन होने के लिए मजबूर न होना पड़े।
इसके लिए विभाग की ओर से मनरेगा सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि गांव की महिलाएं और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बीएनआर होटल में टाटा ट्रस्ट के सीनी कनक्लेव में झारखंड के लखपति किसान कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि महिला समूह और किसान उत्पादक संघ के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ मिल सके।
राज्य सरकार में विस्थापन की समस्या है, इसको लेकर राज्य सरकार ने अब विस्थापन आयोग का गठन किया है, ताकि खनन करने वाली कंपनियों पर विस्थापितों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि सीनी के सहयोग से कई क्षेत्रों में अच्छा काम किया जा रहा है। इसके जरिए महिलाओं का समूह आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सीनी के ओर से लखपति किसान की पत्रिका का विमोचन किया इस दौरान मंत्री ने अपने क्षेत्र में अच्छा करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया।
प्रोडेक्ट की गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी: कृषि निदेशक
इस दौरान कृषि निदेशक भोर सिंह यादव ने कहा कि किसान उत्पादक संघ को अपने उत्पाद को गुणवत्ता को हमेशा बरकरार रखना चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास कायम रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को बारे में बताते हुए कहा कि सरकार बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान, मिलेट्स मिशन में प्रोत्साहन राशि सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
कृषि विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार हजारी ने कहा कि हमें अपनी सोच में बदलाव लाना हो, तभी हम व्यवसाय कर पाएंगे।सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं।
इसका लाभ उठाते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है। इस दौरान सीनी के गणेशन, श्रीशेंदु, अश्विनी कुमार, गरिमा सहित अन्य पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।