Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बीआइटी सिंदरी के बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज पलामू बना स्टूडेंट्स की पसंद

    By Mritunjay PathakEdited By: M Ekhlaque
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 01:38 PM (IST)

    Jharkhand Latest News झारखंड में इस समय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज पलामू में दाखिले के लिए होड़ मची हुई है। बीआइटी सिंदरी के बाद यह दूसरा संस्थान है जहां छात्र दाखिला लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी मांग और बढ़ने वाली है।

    Hero Image
    Jharkhand News: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज पलामू झारखंड का फाइल फोटो।

    पलामू, (मृत्युंजय पाठक)। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ( जेसीईसीईबी) के माध्यम परीक्षा और काउंसलिंग के बाद रैंक के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों के लिए पहली पसंद बीआइटी सिंदरी है। इसके बाद इस साल से चालू हो रहे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज (Government Engineering College Palamu) पलामू छात्रों की पसंद बनकर उभरा है। उम्मीद के विपरीत जीईसी पलामू में नामांकन हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम चरण में पलामू में 115 छात्रों का नामांकन

    जीईसी पलामू में बीटेक के चार ब्रांच में कुल 300 सीटें हैं। प्रथम चरण में शनिवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। कुल 115 छात्रों ने एडमिशन कराया है। कंप्यूटर साइंस में नामांकन के लिए छात्र अधिक सामने आ रहे हैं। बोकारो के जगरनाथ महतो और पलामू के चैनपुर के सत्यप्रकाश तिवारी ने शनिवार को कंप्यूटर साइंस में नामांकन कराया। दोनों ने बताया कि भविष्य में कंप्यूटर साइस में रोजगार की ज्यादा संभावना है। इसलिए इस ब्रांच को पसंद किया। अब दूसरे चरण में 22 से 25 अक्टूबर के बीच नामांकन होगा।

    बीआइटी सिंदरी में 480 नामांकन

    झारखंड में बीआइटी सिंदरी एक मात्र सरकारी इंजीनियरिंग कालेज था। यहां कुल 600 सीटें हैं। प्रथम चरण में यहां पर 480 छात्रों ने नामांकन कराया है। सिंदरी के साथ अब पलामू में भी सरकारी इंजीनियरिंग कालेज खुल गया है। दोनों कालेजों में नामांकन न करा पाने वाले छात्र निजी कालेजों का रूख करेंगे।

    बीआइटी सिंदरी को मिली संचालन की जिम्मेवारी

    जीईसी पलामू के संचालन की जिम्मेवारी राज्य सरकार ने बीआइटी सिंदरी के शिक्षकों और कर्मचारियों को सौंपी है। बीआइटी सिंदरी के स्टाफ परमानंद यादव, अनिल कुमार सिंह, मुनिन्दर कुमार, डा. पंकज कुमार, हरिमोगन दुबे, निशिकांत किस्कू, वियय कुमार बेसरा को नामांकन समिति में शामिल किया गया है। ये सभी कालेज में आने वाले छात्रों के नामांकन की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।

    गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज के प्रति काफी उत्साह

    गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज पलामू के प्राचार्य डा. संजय सिंह से दैनिक जागरण ने बातचीत की। डा संजय सिंह ने कहा- गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज पलामू (GIC Palamu) में नामांकन के प्रति छात्रों में काफी उत्साह दिख रहा है। उम्मीद करते हैं कि दूसरे चरण के नामांकन के दौरान सभी सीटें भर जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner