Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Medical Students के लिए खुशखबरी! MGM और निर्मल महतो मेडिकल कालेज में बढ़ेंगी सीटें, सुविधाएं मिलेंगी

    By Neeraj Ambastha Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 08:37 AM (IST)

    मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी है! एमजीएम और निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में अब सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे उन छात्रों को बहुत लाभ होगा जो डॉक्टर बन ...और पढ़ें

    Hero Image

    एमजीएम में मेडिकल छात्रों के लिए सीटों में वृद्धि करने की प्रक्रिया चल रही है।

    राज्य ब्यूरो, रांची। जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कालेज एवं धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज की सीटें बढ़ाने के लिए वहां संरचनाओं का विस्तार होगा। एमबीबीएस के साथ-साथ स्नातकोत्तर की सीटें बढ़ाने के लिए इस कवायद का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 की जगह 250 सीटें होंगी। साथ ही यहां 450 बेड के नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसमें पुराने अस्पताल की मरम्मत, इमरजेंसी ब्लाक का उन्नयन तथा एकेडमिक ब्लाक की मरम्मति सम्मिलित है।

    छात्रावास का निर्माण नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार होगा

    बढ़ी हुई सीटों के अनुसार सभी मेडिकल सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। इस मेडिकल कालेज में छात्रावास का निर्माण नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा, जिनमें एमबीबीएस व स्नातकोत्तर छात्रों, जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी।

    इस मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर की 150 सीटें और सुपर स्पेशियलिटी (पोस्ट पीजी) की 50 सीटें सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संरचना विकसित की जाएगी।

    वर्तमान में मेडिकल कालेज नार्थ और साउथ कैंपस में विभाजित है। दोनों को एक रैंप से जोड़ा जाएगा। पूरे निर्माण पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसी तरह, एमजीएम मेडिकल कालेज में भी एमबीबीएस की 250 सीटें होंगी।

    इसके साथ 150 पीजी और 30 सुपर स्पेशियलिटी (पोस्ट-पीजी) सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अनुरूप अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने, छात्रावास का निर्माण और सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया।

    आवश्यक संरचनाएं विकसित करने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

    विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि दोनों मेडिकल कालेजों में आवश्यक संरचना विकसित करने को लेकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि काम शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पीजी हास्टल को ओपीडी के रूप में तैयार किया जाना चाहिए।

    डोरंडा में बनेगा आधुनिक स्वास्थ्य भवन, यहां होगा विभाग और निदेशालय

    बैठक में रांची के डोरंडा में स्वास्थ्य भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। पुराने सामुदायिक भवन, डोरंडा कैंपस में यह भवन बनाया जाएगा, जिसकी लागत 131 करोड़ रुपये होगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ इसका निदेशालय तथा अन्य विभागीय कार्यालय को भी स्थानांतरित एवं संचालित किया जाएगा।