अपने Driving Licence से जुड़ी यह खबर आप भी जानिए, सरकार ने लिया बड़ा फैसला; 31 मार्च तक...
Driving Licence की वैधता को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस आदेश से हजारों की संख्या में वैसे लोगों को लाभ मिलेगा जिनके लर्निंग लाइसेंस की वैधता लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई थी और जो किसी कारण से नियमित लाइसेंस नहीं ले पा रहे थे।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News, Driving Licence राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो चुके लर्निंग लाइसेंस की वैधता को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इस आदेश से हजारों की संख्या में वैसे लोगों को लाभ मिलेगा जिनके लर्निंग लाइसेंस की वैधता लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गई थी और जो किसी कारण से नियमित लाइसेंस नहीं ले पा रहे थे।
परिवहन सचिव के. रविकुमार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इसके अनुपालन के लिए निर्देशित भी कर दिया है। परिवहन सचिव के स्तर से जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में नियमित लाइसेंस निर्गत करने को लेकर पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को ही आदेश दे दिया गया था।
हालांकि लर्निंग लाइसेंस की वैधता 30 अक्टूबर तक ही बढ़ाई गई थी। इस कारण से सैकड़ों की संख्या में लोगों के नियमित लाइसेंस नहीं बन पाए। लर्निंग लाइसेंस की वैधता 30 अक्टूबर तक ही समाप्त हो जाने के कारण अधिकारी कुुछ कर ही नहीं पा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।