Move to Jagran APP

Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव स्थिर, रांची में क्या है रेट, देखें...

Gold Silver Price Today भारतीय सर्राफा बाजार पर भी अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव का असर पड़ रहा है। एक दिन की तेजी के बाद आज सोने-चांदी के भाव स्थिर हैं। रांची में ाज का लेटेस्ट रेट क्या है देखिए...

By Sanjay KumarEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 09:55 AM (IST)
Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव स्थिर, रांची में क्या है रेट, देखें...
Gold Silver Price Today: रांची के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव

रांची, जासं। Gold Silver Price Today अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। एक दिन की तेजी के बाद सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार, 18 मई को राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव स्थिर हैं। यानी आज दोनों कीमती धातुओं के भाव बीते कल यानी मंगलवार, 17 मई के ही हैं। आपको बता दें कि बीते दिन सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 200 रुपये की तेजी के साथ 48,100 रुपये और  चांदी 1000 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल लेते हुए 63,500 रुपये पर पहुंच गई थी, जो आज भी वही है।

loksabha election banner

हालांकि 16 मई को रांची के सर्राफा बाजार में सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 47,900 और चांदी प्रति किलो 62,500 रुपये पर खुला था। 

9 मार्च को 52,500 रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था सोना

बता दें एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। वहीं, 9 मार्च को यह जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है। हालांकि उसके बाद से अब तक उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमत में 4000 रुपये की कमी आई है, जबकि पिछ्ले माह की तुलना में 1900 रुपये की गिरावट है।

सोना-चांदी आज (18 मई ) का भाव  

  • सोना (22 कैरेट) : 48,100 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
  • चांदी : 63,500 रुपये (प्रति किलो)

मई के भाव

  • 17 मई : सोना 48,100 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 63,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 16 मई : सोना 47,900 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 62,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 14-15 मई : सोना 48,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 63,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 13 मई : सोना 48,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 64,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 12 मई : सोना 48,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 65,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 11 मई : सोना 48,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 65,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 10 मई : सोना 49,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 65,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 9 मई : सोना 49,300 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 7-8 मई : सोना 49,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 6 मई : सोना 49,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 5 मई : सोना 48,600 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 4 मई : सोना 48,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 3 मई : सोना 48,600 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 1-2 मई :  सोना 49,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 68,000 रुपये (प्रति किलो)

अप्रैल के भाव

  • 01 अप्रैल : सोना 50,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो
  • 02 - 03 अप्रैल : सोना 49,600 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 70,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 04 से 07 अप्रैल : सोना 49,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 08 अप्रैल : सोना 50,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 09 अप्रैल : सोना 50,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 10 अप्रैल : सोना 50,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 11 अप्रैल : सोना 50,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 12 अप्रैल : सोना 50,700 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 13 अप्रैल : सोना 51,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 72,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 14 अप्रैल : सोना 51,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 72,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 15 से 17 अप्रैल : सोना 51,300 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 72,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 18 अप्रैल : सोना 51,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 72,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 19 अप्रैल : सोना 50,700 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 72,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 20 अप्रैल : सोना 50,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 70,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 21 अप्रैल : सोना 50,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 70,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 22 अप्रैल : सोना 50,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 70,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 23-25 अप्रैल : सोना 49,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 69,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 26 अप्रैल : सोना 49,100 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 27 अप्रैल : सोना 49,300 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 68,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 28 अप्रैल : सोना 48,900 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 29 अप्रैल : सोना 48,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 30 अप्रैल :  सोना 49,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 68,000 रुपये (प्रति किलो)

जानिए क्या है 22 कैरेट सोना

आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना  24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है। अब इनमें से 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22 कैरेट सोना ही है। यह सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है। यानी इसके 8.33 प्रतिशत भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं। हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते हैं।

ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.