Gogo Didi Yojana: इधर BJP ने महिलाओं से फॉर्म भरवाकर हेमंत सरकार को दी चुनौती, उधर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
झारखंड में सियासी गहमा गहमी तेज है। एक तरफ हेमंत सरकार ने झारखंड में मंईयां सम्मान योजना लॉन्च की है। दूसरी तरफ भाजपा ने भी झामुमो को टक्कर देने के लिए इस योजना की काट खोज निकाली है। भाजपा ने इस योजना के समकक्ष गोगो दीदी की घोषणा कर दी है। इसको लेकर फॉर्म भी भरवाया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

गोगो दीदी योजना जैसे भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहने की अपील
रामगढ़ में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला वासियों को गोगो दीदी योजना भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहने के लिए सूचना जारी की गई है।
इसमें कहा गया है कि रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम से 2100 रुपए प्रति महिला को लाभ देने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया जा रहा है।
कहा गया कि वर्तमान में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग रामगढ़ अंतर्गत गोगो दीदी योजना के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई आदेश जारी किया गया है। आम लोगों से अनुरोध होगा कि ऐसे भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।