Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घाटशिला उपचुनाव में झारखंड पुलिस के अलावा 10 कंपनी केंद्रीय बलों की होगी प्रतिनियुक्ति, आइजी अभियान ने दिए निर्देश

    By Dilip Kumar Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 11:19 PM (IST)

    घाटशिला उपचुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए झारखंड पुलिस के साथ 10 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। आइजी अभियान ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय बल संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके और किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सके।

    Hero Image

    घाटशिला उपचुनाव में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

    राज्य ब्यूरो, रांची । पुलिस मुख्यालय के सभागार में आइजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी डा. माइकल राज एस ने घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

    इस बैठक में आइजी सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर सह स्टेट फोर्स कोआर्डिनेटर साकेत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में आइजी अभियान डा. माइकल राज एस. ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें झारखंड पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां भी तैनात होंगी। दस कंपनी केंद्रीय बलों में छह कंपनी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) शामिल हैं। बैठक में चुनाव के मद्देनजर प्रतिनियुक्त हो रहे सुरक्षा बलों के आने-जाने, रहने सहित अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा हुई ।

    ताकि सुरक्षा बलों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो पाए। बैठक का उद्देश्य चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त बल के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने व उनके माध्यम से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए ठोस कदम उठाना था।

    इस बैठक में मुख्य रूप से डीआइजी जैप कार्तिक एस. डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट सह चुनाव कोषांग धनंजय कुमार, डीआइजी सीआइएसएफ सह नोडल पदाधिकारी दरभंगा हाउस अराधना कुमारी उपस्थित थीं।