Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghatshila By Election: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में घाटशिला उपचुनाव पर होगी चर्चा, टिकट की लाइन में हैं ये नेता

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:34 PM (IST)

    घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। भाजपा प्रदेश समिति की बैठक में उम्मीदवार और रणनीति पर चर्चा होगी। पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 75 हजार वोट मिले थे जबकि झामुमो के रामदास सोरेन को 98 हजार वोट मिले थे। रमेश हांसदा भी उम्मीदवार हो सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। शिक्षा मंत्री रहे घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है। पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की तरफ से बाबूलाल सोरेन यहां से प्रत्याशी थे।

    अब उपचुनाव के लिए भाजपा प्रदेश समिति की बैठक में प्रत्याशी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। चुनाव समिति की बैठक दुर्गा पूजा के पहले ही आयोजित होगी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी इसमें शामिल होंगे।

    हालांकि, प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय चुनाव की घोषणा के बाद संसदीय बोर्ड ही लेगा। रामदास सोरेन के निधन के बाद सहानुभूति लहर में भाजपा उपचुनाव जीतने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर चुनाव समिति में चर्चा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को पिछले चुनाव में 75 हजार वोट मिले थे। झामुमो प्रत्याशी स्वर्गीय रामदास सोरेन को उस चुनाव में 98 हजार वोट मिले थे।

    22 हजार वोटों के इस अंतर को सालभर के अंतराल पर पाटने के लिए भाजपा कौन सी रणनीति अपनाएगी, इसे लेकर चुनाव समिति में चर्चा होगी।

    बाबूलाल सोरेन और रमेश हांसदा क्षेत्र में सक्रिय

    भाजपा नेता रमेश हांसदा लंबे समय से घाटशिला में सक्रिय हैं। उपचुनाव में उनकी दावेदारी भी मजबूत है।

    वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद से ही सक्रिय हैं। दोनों नेताओंं के बीच की इस दावेदारी में पार्टी किस पर दांव लगाएगी, यह कुछ दिनों में तय होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner