Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Garib Rath Express: गरीब रथ की बोगियों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों की पुरानी परेशानी हो जाएगी दूर

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 08:58 AM (IST)

    Jharkhand Railway News कम पैसे में एसी बोगी में चढ़ने के लिए लोग गरीब रथ का टिकट करवाते हैं। गरीब रथ एक्सप्रेस बिहार एवं अन्य राज्यों से दिल्ली समेत कई शहरों का सफर तय करती है। वहीं अब गरीब रथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस ट्रेन बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। इससे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।

    Hero Image
    गरीब रथ एक्सप्रेस में नहीं होगी साइड मिडिल बर्थ (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News: अब रांची से दिल्ली से जाने वाली गरीब रथ की बोगियां बदली जाएंगी। रांची रेल मंडल ने भी मुख्यालय में गरीब रथ के लिए नई बोगियों की मांग की है। पूरे देश में बारी-बारी से गरीब रथ की बोगियां बदली जा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोगियों को हटाकर थर्ड एसी के इकोनामी कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में नया रेक एलएचबी कोच होगा। इन बोगियों के बदले जाने से अब एक कंपार्टमेंट में नौ की जगह आठ बर्थ होंगे। यानी ट्रेन से साइड मिडिल बर्थ हटाई जाएगी। जो गरीब रथ के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की बात होगी। अच्छी बात ये है कि किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। इकोनॉमी कोच लग जाने से गरीब रथ की सूरत बदल जाएगी।

    2006 में हुई थी गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत

    वर्ष 2006 में गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) की शुरुआत की गई थी। इन बोगियों की उम्र करीब 20 वर्ष होती है। दो वर्ष के बाद बोगियों के बदलने का वक्त हो जाएगा। वहीं, रांची रेल मंडल से खुलने वाली धरती आबा रांची-एर्नाकुलम एक्सप्रेस व रांची हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में इकोनॉमी बोगी लगाई जा रही है।

    इकोनॉमी बोगी की सुविधाओं को पसंद कर रहे हैं यात्री

    सामान्य थर्ड एसी की बोगी में 72 बर्थ व गरीब रथ में 78 बर्थ होते हैं। जबकि इकोनॉमी बोगी में बर्थ की संख्या 80 हो गई है। एलएचबी कोच ज्यादा आरामदेह और सुरक्षा मानकों में सबसे ज्यादा बेहतर होता है। ट्रेन का किराया थर्ड एसी से करीब 400 रुपये तक कम होता है। यात्री भी इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    गरीब रथ के कोच के लिए मुख्यालय से मांग की गई है। कोच बदलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। नया कोच ज्यादा आरामदेह और सुरक्षा के मानकों में ज्यादा बेहतर होगा। जसमीत बिंद्र, डीआरएम, रांची रेल मंडल, रांची

    Jharkhand News: एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई मेमू और मालगाड़ी, हो सकता था बड़ा रेल हादसा; 2 निलंबित

    Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने