Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: RPF ने ऑपरेशन नार्कोस चलाकर फिल्मी स्टाइल में तस्कर को किया गिरफ्तार, गांजा बरामद

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन नारकोस के तहत गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर जिसकी पहचान भूपेश कुमार के रूप में हुई है बैग छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। उसके बैग से छह पैकेट गांजा बरामद हुआ जिसे उसने संबलपुर से खरीदा था और पटना जा रहा था। आरोपी को जीपीआरएस रांची को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    आरपीएफ ने गांजा लेकर भाग रहे तस्कर को ट्रैक पर दौड़ाकर दबोचा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), पोस्ट रांची ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोस के तहत 30 जुलाई 2025 को रांची रेलवे स्टेशन पर एक अहम सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो चेकिंग के दौरान बैग छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर पोस्ट कमांडर रांची के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान शाम को प्लेटफॉर्म संख्या एक-ए पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी पिट्ठू बैग के साथ बैठा मिला।

    आरपीएफ कर्मियों द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह घबरा गया और अपना बैग छोड़कर ट्रैक की ओर भागने लगा। आरपीएफ टीम ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए उसे ट्रैक पर ही दौड़ाकर पकड़ लिया और दोबारा घटना स्थल पर लाया गया।

    पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भूपेश कुमार (उम्र 37 वर्ष), पिता ललन सिंह, फतेहपुर निवासी थाना राघोपुर, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके बैग में गांजा है, जिसे भूरे रंग के प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया है।

    सूचना मिलते ही एएससी/आरपीएफ रांची को जानकारी दी गई और उनके निर्देशानुसार आरोपी की व्यक्तिगत तलाशी ली गई।

    तलाशी के दौरान बैग से कुल छह पैकेट गांजा बरामद हुए, जिन्हें क्रमशः ए-1 से ए-6 तक चिह्नित किया गया। डीडी किट से परीक्षण में गांजा होने की पुष्टि हुई। आरोपी किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

    पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गांजा संबलपुर से खरीदा था और मौर्य एक्सप्रेस (15027) से रांची आया था। उसका अगला गंतव्य पटना था।

    पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जब्त गांजा और आरोपी को जीपीआरएस रांची को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। इस अभियान में अधिकारियों एवं जवानों की भूमिका सराहनीय रही।

    इसमें आइपीएफ शिशुपाल कुमार, एसआई सूरज पांडेय, रंजीत कुमार हेड कांस्टेबल सिकंदर गोपे, आरके सिंह (फ्लाइंग टीम),कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल हैं।