Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: सड़क जाम कर लूट पाट करने वाले गिरोह का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:28 PM (IST)

    पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के चमतकेरी जंगल में तीन अपराधी सड़क जाम कर लूटपाट की तैयारी में थे। लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नावा बजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा चमतकेरी जंगल में कुछ अपराधी विश्रामपुर रोड में जाम लगाकर लूटपाट करने वाले हैं।

    Hero Image
    सड़क जाम कर लूटने वाले गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार।

    संवाद सूत्र, नावा बाजार (पलामू) । नावा बाजार थाना क्षेत्र के चमतकेरी जंगल में सोमवार की रात तीन अपराधी सड़क जाम कर लूटपाट की तैयारी में थे। लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी मंशा पर पानी फिर गया। छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पास से एक टांगी और लोहे की रड भी बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नावा बजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा चमतकेरी जंगल में कुछ अपराधी विश्रामपुर रोड में जाम लगाकरलूटपाट करने वाले हैं। सूचना मिलते ही नावा बजार पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

    तीनों अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों में मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का रिंकू सिंह 24 वर्ष, नावा बजार थाना क्षेत्र के उलिया गांव का अजय सिंह 21 वर्ष और राजीव सिंह, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। तीनों सड़क पर बोल्डर लगाकर ट्रैक्टर को रोकने के लिए पहले से घात लगाए बैठे थे।

    जैसे ही कोई वाहन आता उसे जबरन रोक कर लूटपाट करते। ग्रामीणों और वाहन चालकों में इनकी गतिविधियों को लेकर पहले से दहशत थी। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ नावा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    नावा बाजार थाना  प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इलाके में लूटपाट के साथ अशांति फैलाने की मंशा से काम कर रहे थे। समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।