अवैध बूचड़खाने चल रहा था प्रतिबंधित मांस बेचने का खेल, पुलिस ने मारा छापा और खुल गई पोल
Latehar News पुलिस टीम ने आरोपित एक नाबालिग को भी पूछताछ के लिए थाना ले गई है। सभी लोगों पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थल से 50 किग्रा प्रतिबंधित मांस जब्त किया गया। इसके बाद पशु चिकित्सक ने जांच के लिए मांस

लातेहार, जागरण संवाददाता। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बाटोली में अवैध बूचड़खाने में प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना पर महुआडांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मांस बेचते जुबेर अंसारी पिता जमाल अंसारी, अनवरूल अंसारी पिता सेयनुल अंसारी, ग्राम अम्बाटोली कैलाश नायक व राजेश नायक ग्राम कोठी, थाना डुमरी जिला गुमला को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
सभी आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस टीम ने आरोपित एक नाबालिग को भी पूछताछ के लिए थाना ले गई है। सभी लोगों पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थल से 50 किग्रा प्रतिबंधित मांस जब्त किया गया। इसके बाद पशु चिकित्सक ने जांच के लिए मांस का सैम्पल संकलित किया। शेष मांस को जमीन में गाड़ दिया गया। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज कर पत्थर फेंकने की कोशिश की गई। जिसे पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विफल कर दिया। मौके पर महुआडांड़ प्रभारी थाना प्रभारी संजय रत्न, रौशन कुमार सहित थाना पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।