Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक : एमपी केशरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 10:02 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त जीएन कॉन्वेंट स्कूल में गुरूवार को शिक्षकों के लिए

    Hero Image
    शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक : एमपी केशरी

    शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक : एमपी केशरी

    संवाद सहयोगी, गढ़वा : सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त जीएन कॉन्वेंट स्कूल में गुरूवार को शिक्षकों के लिए पांचवें इनहाउस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केशरी, सचिव सुषमा केशरी, प्राचार्य सीबी सिन्हा, उपप्राचार्य बीके ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए निदेशक एमपी केशरी ने कहा कि कार्यशाला में बताई गई बातों का अनुशरण शिक्षक शिक्षिकाओं को करना चाहिए। ताकि बच्चों के पठन पाठन और उसके निरतंर विकास में मदद मिल सके। शिक्षण को प्रभावी और बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है। पहला इनहाउस ट्रेनिंग चार फरवरी को, दूसरा 26 फरवरी को, तीसरा 5 मार्च को तथा चौथा 26 मार्च को कराया गया था। उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षण कार्य में बदलाव आया है। पारंपरिक शिक्षा से टेक्नोलोजी आधारित शिक्षा प्रणाली का समय और विकास हुआ है। हमें भी इस दिशा में कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ना है। एक महान शिक्षक, छात्र की उपलब्धि के लिए जाना और पहचाना जाता है। शिक्षक को कक्षा में प्रवेश करने से पहले प्रशक्षिण ले जाना चाहिए। इस तरह का प्रशिक्षण शिक्षकों को सफलता का बड़ा मौका देता है। प्राचार्य ने भी इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला का विषय अधिगम अक्षमता, ब्लूम्स टेक्सोनोमी, इम्पोर्टेंस ऑफ ग्रेटिचुएड, आर्ट इंटेग्रेशन जैसे मुख्य और जटिल विषय पर साधन सेवी द्वारा विस्तार से व्याख्यान किया गया। रिसोर्स पर्सन ने इसके महत्व पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला। कार्यशाला को प्रभावी बनाने के लिए सरल व स्पष्ट भाषा का चयन करते हुए आत्मविश्वास पर जोर देने की बात मुख्य रूप से कही गई। स्लाइड व प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला को अति प्रभावी बनाने में श्रेया आनंद की भूमिका सराहनीय रही। सेबंधित विषय आधरित शिक्षकों के बीच एक्टिविटी भी कराया गया। इस मौके पर खुर्शीद आलम, विनय दुबे, कल्पना द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, शारदानंद उपाध्याय,8नरेन्द्र सिंहा, चमन भारती, सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, रिज़वाना शाहिन, उदय प्रकाश आदि अन्य शिक्षक शिक्षिकेतर उपस्थित रहें। मंच का संचालन संतोष प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन विनय दुबे ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें