Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit Dinner: सीएम हेमंत सोरेन दिल्‍ली में आयोजि‍त डिनर प्रोग्राम में हुए शामिल, कई नेताओं से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 12:44 AM (IST)

    CM Hemant Soren In G20 Summit Dinner झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्‍ली में आयोजित G-20 शिखर सम्‍मेलन के ऑफिशि‍यल डिनर प्रोग्राम में शामिल हुए। यह आयोजन राष्‍ट्रपति द्वारा होस्‍ट किया गया था। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्‍य गणमान्‍य लोगों से मुलाकात की। उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं।

    Hero Image
    सीएम हेमंत सोरेन दिल्‍ली में G20 Summit के डिनर प्रोग्राम में हुए शामिल। (सौ.- एक्‍स हैंडल हेमंत सोरेन)

    रांची, जागरण डिजि‍टल डेस्‍क। Hemant Soren: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्‍ली में आयोजित G-20 शिखर सम्‍मेलन के ऑफिशि‍यल डिनर प्रोग्राम में शामिल हुए। यह आयोजन राष्‍ट्रपति द्वारा होस्‍ट किया गया था।

    इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्‍य गणमान्‍य लोगों से मिले। उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं।

    सोमवार को ईडी कार्यालय में होना था पेश

    बता दें कि सोमवार को ही सीएम हेमंत सोरेन को रांची जमीन घोटाले के मामले में ईडी के कार्यालय में पेश होना था, ले‍किन वे वहां नहीं पहुंचे और दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मुख्‍यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी के माध्‍यम से ईडी कार्यालय में एक पत्र भिजवाया गया। हालां‍कि, उस पत्र में क्‍या लिखा था, इसका खुलासा नहीं हो सका।

    ईडी ने तीसरी बार किया था समन 

    बता दें कि ईडी ने तीसरी बार हेमंत सोरेन को समन किया था। वे इसके पहले भी दो बार 14 अगस्‍त व 24 अगस्‍त को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। उन्होंने पहले जारी किए ईडी के दोनों समन का जवाब देते हुए ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।

    वहीं, वे ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं, साथ ही वे इस कार्रवाई को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। 

    हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से आस

    उन्‍होंंने ईडी के अधिकार को चुनौती देने से संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर रखी है, जिसके अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय से जो आदेश होगा उसके अनुरूप वे कार्य करेंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से ईडी को उनके विरुद्ध कोई पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने का आग्रह किया है। 

    यह भी पढ़ें- Dumri by election result 2023: बेबी देवी की जीत के बाद विरोधियों के लिए वन मैन आर्मी बने सीएम हेमंत सोरेन