Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर्फ मेहनत करें बच्चे, उनकी चिंता करने के लिए खड़ी है सरकार', हेमंत सोरेन ने फ्री कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 07:24 PM (IST)

    रांची में आदिवासी बच्चों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग शुरू की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं म ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ। (फोटो-इंटरनेट)

    राज्य ब्यूरो, रांची। अब एक ही छत के नीचे 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आदिवासी बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की भी फ्री कोचिंग करेंगे।

    रांची के हिंदपीढ़ी में इसे लेकर दिशोम गुरू शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (जेईई) एवं मेडिकल (जेईई) कोचिंग संस्थान की स्थापना की गई है।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नामांकित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सिर्फ पढ़ाई में मेहनत करें, उनकी चिंता करने के लिए पूरी सरकार खड़ी है।

    उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत से बच्चे न केवल आरक्षित श्रेणी में ही चयनित हों, बल्कि उनकी मेहनत ओवर फ्लो हो जाए ताकि उनका चयन अनारक्षित श्रेणी में भी हो सके।

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन बच्चों के लिए एक और बैच शुरू करने के निर्देश कल्याण विभाग और मोशन संस्थान को दिए, जिनका एक-दो अंकों के कारण 300 विद्यार्थियों वाले इस बैच में चयन नहीं हो सका।

    इस तरह अब कुल 600 बच्चों का नामांकन इस संस्थान में होगा। इससे पहले, विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि तैयारी कराने के लिए मोशन संस्थान तो है, लेकिन परिश्रम बच्चों को ही करना है।

    कार्यक्रम में विभागीय सचिव कृपा नंद झा ने बताया कि इस संस्थान को इंटरमीडिएट कॉलेज के रूप में जैक या सीबीएसई से संबद्धता दिलाने की कार्रवाई की जा रही है ताकि बच्चे यहां 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग का लाभ ले सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने उक्त परिसर में बन रहे फूलो झानो बालिका छात्रावास के 15 जनवरी तक शुरू होने की भी बात कही। वहीं, मोशन संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट शिव प्रसाद विजय ने कहा कि विद्यार्थियों की तैयारी का स्तर व सारी सुविधाएं वहीं होंगी, जो कोटा में विद्यार्थियों को मिलता है।

    सभी जिलों में बहाल होगी आधुनिकतम और ई-लाइब्रेरी

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों में आधुनिकतम लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी की सुविधा बहाल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गरीब होनहार आदिवासी विद्यार्थियों को मजबूत सपोर्ट देने के लिए अगले पड़ाव के रूप में शीघ्र ही यूपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि की तैयारी के लिए निश्शुल्क कोचिंग शुरू की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि बच्चे यहां अपनी संस्कृति का भी आदान-प्रदान करेंगे, क्योंकि कुछ बच्चे मुंडारी बोलते हैं तो कुछ हो, मुंडारी या हिन्दी।

    बच्चे विदेश में लहरा रहे हैं हुनर का परचम, शीघ्र उनसे मिलेंगे

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत एसटी, एससी तथा ओबीसी के छात्र विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने हुनर का परचम लहरा रहे हैं। उनका कार्यक्रम वहां जाने का बन रहा है, जहां वे उनसे मुलाकात करेंगे। उन्होंने रिम्स में भी गरीब होनहार बच्चों के मेडिकल की तैयारी की जानकारी दी।

    कभी नेताओं के भाषण के लिए था परिसर, अब बच्चे बनाएंगे अपना भविष्य

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह परिसर नेताओं के भाषण के लिए उपयोगी था। अब यहां बच्चे अपना भविष्य गढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे गरीब-होनहार विद्यार्थियों की परेशानी को अपने कंधों पर लेने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों के लिए यहां खेलकूद व मनोरंजन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

    • 168 छात्राओं का नामांकन प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ है पहले बैच में।
    • 132 छात्रों का हुआ नामांकन, रहने, खाने, लर्निंग मैटेरियल आदि की फ्री सुविधा।
    • पीपीपी मोड पर कोटा के संस्थान मोशन दिलाएगा इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग।

    यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप की रोशनी में संवरता भविष्य, मां के संघर्ष ने खींचा CM हेमंत सोरेन का ध्यान; अब स्कूल में पढ़ेगा एलेक्स